मधुबनीः लोक जन शक्ति पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई. लोजपा द्वारा जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान, जनवरी में प्रस्तावित पार्टी के नेता चिराग पासवान का कार्यक्रम, आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की भूमिका सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. पीके झा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि इंदिरा आवास, अंत्योदय अन्नपूर्णा, बीपीएल व एपीएल योजनाएं कथित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
जिससे सूबे का विकास ठप है. डा. झा ने राज्य में शासन व प्रशासन की निष्क्रियता एवं लाल फीताशाही को एक अहम मुद्दा बताते हुए कहा कि उद्योग धंधे की बात करने वाली सरकार में अपहरण एक उद्योग बन गया है. हिंगला प्रकरण इसका प्रमाण है. प्रदेश महासचिव व पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चंद्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. श्री सिंह ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को बूथ लेबल पर पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को पहुंचाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने जिले में सदस्यता अभियान तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर जिले के लिए तय सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करें.
प्रदेश सचिव प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि आगामी जनवरी में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोजपा कार्यकर्ता उत्साहित है. जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयार है. बैठक को सुरेंद्र चौधरी, प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया.