28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या. प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को बैठने की जगह नहीं स्टेशन पर 10 माह से स्टैंड बंद

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आने वाले याित्रयों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां वाहन लेकर आने वाले याित्रयों को स्टैंड के अभाव में खुले तौर पर वाहन को लगाना पड़ रहा है. इससे हमेशा चोरी की आशंका बनी रहती है. वही दूसरी तरफ प्लेटफार्म के निर्माण की वजह से यात्रियों को बैठने में […]

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आने वाले याित्रयों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां वाहन लेकर आने वाले याित्रयों को स्टैंड के अभाव में खुले तौर पर वाहन को लगाना पड़ रहा है. इससे हमेशा चोरी की आशंका बनी रहती है. वही दूसरी तरफ प्लेटफार्म के निर्माण की वजह से यात्रियों को बैठने में भी परेशानी हो रही है.

नहीं हो सकी स्टैंड की निविदा
रेलवे स्टेशन स्थित साइकिल स्टैंड का टेंडर विगत ग्यारह माह पूर्व होने के बाद एक भी निविदा देने वाले या ठेका पर स्टैंड को लेने वाले सामने नहीं आये. परिणाम यह है कि विगत ग्यारह माह से एक ओर जहां रेलवे को हर माह राजस्व का घाटा हो रहा है वहीं आम लोगों को वाहन लगाने में भारी परेशानी हो रही है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सालाना स्टैंड शुल्क विभाग द्वारा अधिक निर्धारित कर दिये जाने के कारण कोई स्टैंड का ठेका लेने में रुचि नहीं ले रहा है. मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टैंड का सालाना ठेका करीब 94 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि 24 घंटे के लिये साइकिल मोटरसाइकिल का शुल्क 2 रुपये निर्धारित किया गया. ऐसे में इस स्टैंड का ठेका लेने कोई अब तक आगे नहीं आया है.
मधुबनी : रेलवे स्टेशन मधुबनी पर सफर के लिये ट्रेन पकड़ने वाले यात्री एवं इनके परिचितों को इन दिनों स्टेशन आने पर भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. ना तो वाहन लगाने के लिये कोई स्टैंड है, जहां पर वाहन लगा लोग अपने परिचितों को छोड़ने या फिर लेने के लिये इंतजार कर सकें.
प्लेटफार्म पर इन दिनों बैठने तक की जगह नहीं है. साइकिल एवं मोटरसाइकिल स्टैंड विगत करीब ग्यारह माह से बंद है. तो प्लेटफार्म को उंचा करने के कार्य होने के कारण एक नंबर प्लेटफार्म व दो नंबर प्लेटफार्म बैठने लायक तक जगह नहीं है. लोगों को भारी फजीहत हो रही है. प्लेटफार्म दो व तीन पर रेलवे का सामान रखा गया है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं अधीक्षक
रेलवे स्टेशन एस के दास ने बताया है कि प्लेटफार्म उंचा करने का काम हो रहा है. इस कारण कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी हो रही है. जल्द ही इसका निर्माण हो जाने पर सुविधा बहाल हो जायेगी. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.
प्रवेश द्वार पर वाहन लगाये जाने से परेशानी
स्टेशन पर स्टैंड निर्धारित नहीं रहने के कारण स्टेशन पर कहां कौन साइकिल, रिक्शा, चार पहिया वाहन लगाते है यह देखने वाला भी कोई नहीं है. स्टेशन परिसर में इस कदर वाहन, रिक्शा लगा दिया जाता है कि पैदल यात्री को भी आने जाने में तकलीफ होती है. सबसे अधिक परेशानी ट्रेन आने के दौरान होती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है तो रिक्शा वाले भी बीच मार्ग में ही रिक्शा लगा देते हैं जिससे पैदल निकलना भी असंभव हो जाता है.
प्लेटफाॅर्म पर बैठने की जगह नहीं
रेलवे स्टेशन पर इन दिनाें लोगों के बैठने की जगह तक नहीं है. लोग नीचे जमीन पर किसी प्रकार बैठते हैं. जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. बालू मिट्टी रहने के कारण लोगों को बैठने में, सामान नीचे रखने में दिक्कत होती है. नीचे ईंट बालू पर लोग बैठने को मजबूर हैं. दरअसल प्लेटफाॅर्म एक को उंचा करने का काम चल रहा है.
जिस कारण एक नंबर प्लेटफार्म पर बैठने की उपयुक्त जगह नहीं है. वहीं दो नंबर प्लेटफार्म एवं तीन नंबर प्लेटफार्म पर रेलवे के उपयोग में आने वाला सामान रखा गया है. जिस कारण इन दोनों प्लेटफार्म पर भी लोगों को बैठने में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें