मधुबनी : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किये गये रेल बजट को भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने काफी सरानीय बजट कहा है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि रेल बजट में पूर्व मध्य रेलवे की योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. खासकर समस्तीपुर रेलवे मंडल में नयी रेल लाईन के निर्माण, छोटी लाईन को बड़ी लाईन में बदलने, दोहरीकरण, रेल स्टेशनों के उन्नयन, फ्लाई ओवर के निर्माण, नये पुलों के निर्माण तथा अन्य कार्यो पर ध्यान दिया गया है.
श्री यादव ने कहा है कि रेलमंत्री ने मिथिलांचल के लिये योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है. प्रस्तावित और लंबित योजनाओं के पूरा हो जाने पर मिथिलांचल में आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांति आ जायेगी. स्टेशनों के आधुनिकीकरण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी.
मधेपुरा और छपरा के मढौरा के रेल कारखाना के विस्तारीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने से रोजगार के अवसर बढे़गा. योजनाएं पूरी होगी तो बिहार का तेजी से विकास होगा. अब बिहार सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह कितनी जल्दी परियोजना के लिये जमीन उपलब्ध कराती है.