मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरलाखी विधान सभा उपचुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. चुनाव में 55.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. शांति व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये थे. इसके तहत कुल 248 बूथों पर 13 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा जवानों के साथ-साथ कुल 3500
Advertisement
हरलाखी उपचुनाव में 55.5 फीसदी मतदान
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरलाखी विधान सभा उपचुनाव शनिवार को संपन्न हो गया. चुनाव में 55.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. शांति व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये […]
जवान व अधिकारी लगाये गये थे.
मतदान के दौरान सुबह बूथों पर वोटरों की संख्या कम रही. लेकिन बाद में धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी. चुनाव के दौरान तीन लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया. इनमें दो लोग मधवापुर थाना क्षेत्र व एक व्यक्ति खिरहर थाना क्षेत्र से था. मतदान संपन्न होने के बाद शाम को उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. मतदान के दौरान मतदाताओं ने प्रशासन से दो मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की थी. इसकी तत्काल जांच करायी गयी.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उप चुनाव में विगत विधान सभा चुनाव की तुलना में कम वोट पड़े. विधान सभा चुनाव में 56. 32 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. जबकि इस बार उप चुनाव में 55.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद ईवीएम को आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में रखा गया, जहां 16 फरवरी को मतों की गिनती होगी.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिहं ने बताया है कि चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मालूम हो कि हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक बसंत कुमार कुशवाहा के निधन हो जाने से यह सीट खाली हो गयी थी. इसको लेकर उपचुनाव कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement