मधुबनी : गर थाना कांड संख्या 533/15 में 2 लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में नोनिया टोली से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गत वर्ष 20 दिसंबर को नगर थाना में सेवानिवृत बैंक कर्मी दिगंबर झा ने रंगदारी मांगने व नहीं देने पर मारपीट व गाली गलौज करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें तीन लोगों को नामजद किया था.
नामजद आरोपियों में चंदन महतो, दर्शन महतों एवं सूरज महतो को आरोपी बनाया गया था. नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रमानंद सिंह जो केस के अनुसंधानक है, ने बीतें रविवार की रात चंदन महतो एवं दर्शन महतो को गिरफ्तार किया.