मधुबनी : जिले में ठंड का कहर बढ़ गया है. कनकनी व कुहासे के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घने कोहरे के दौरान बह रही तेज पछिया हवा कंपकंपी बढ़ा रही है़ रोजमर्रा के कार्यों से ही इक्के-दूक्के लोग घर से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं. इन दिनों सुबह व शाम में सड़कों पर सन्नाटा व्याप्त रहता है.
Advertisement
जिले में बढ़ा ठंड का कहर
मधुबनी : जिले में ठंड का कहर बढ़ गया है. कनकनी व कुहासे के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घने कोहरे के दौरान बह रही तेज पछिया हवा कंपकंपी बढ़ा रही है़ रोजमर्रा के कार्यों से ही इक्के-दूक्के लोग घर से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं. इन दिनों सुबह व शाम […]
वहीं, शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. अलाव ही गरीब लोगों के जीने का सहारा बना हुआ है. रिक्शा चालकों पर ठंड का कहर जारी है. साहरघाट. प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव आने के वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
खासकर सुबह और शाम में बढ़े घने कुहासे और बह रही तेज हवाओं से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बाइक या वाहन चालकों को सड़क से गुजरने में भारी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है.
खासकर शाम में सड़कों पर वाहन रेंगते देखे जा रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचाव से सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहने को विवश हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से पांच जगहों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन यह नाकाफी ही साबित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement