फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के पुरवारी टोला एनएच-57 सड़क पर गुरुवार की सुबह हुई बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत व करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. यह यहां हुई पहली सड़क दुर्घटना नहीं थी. इसी जगह पर विगत तीन दिन पहले भी भयानक दुर्घटना हो गयी थी. यह बात और है कि इस दुर्घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई थी. विगत सोमवार के रात में ही मछली लदे मिनी ट्रक में घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहे अलकतरा लदे दो ट्रक ने ठोकर मार दिया था.
Advertisement
तीन दिन पहले भी कुहासे के कारण हुआ था हादसा
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के पुरवारी टोला एनएच-57 सड़क पर गुरुवार की सुबह हुई बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत व करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. यह यहां हुई पहली सड़क दुर्घटना नहीं थी. इसी जगह पर विगत तीन दिन पहले भी भयानक दुर्घटना हो गयी थी. यह बात […]
इस कारण मछली लदा मिनी ट्रक डिवाडर पर ही पलट गया था. उसके बाद दो ट्रक में से एक ट्रक को पुलिस प्रशासन ने सड़क से हटा कर थाना परिसर में लगा दिया, लेकिन अलकतरा लदा भाड़ी ट्रक को वहीं सड़क पर छोड़ दिया. जिसमें गुरुवार के तड़के सुबह पटना से आ रही चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस ने ठोकर मार दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी.
तीन दिन से सड़क के किनारे अलकतरा लदा ट्रक खड़ा था. हालांकि वहां पर खतरा वाली लाल निशान का एंगल लगा दिया गया था, लेकिन घने कोहरे के कारण और ज्यादा गति रहने के कारण बस ने ट्रक में ठोकर मार दी. घटना के बाद पुलिस के जवानों ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क से हटावाया. थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि अलकतरा लदा ट्रक का बजन ज्यादा रहने से सड़क से जेसीवी मशीन से नहीं हटाया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement