डीएम ने सभी एसडीओ को दिये कई निर्देश
Advertisement
उर्वरक की कालाबाजारी बरदाश्त नहीं !
डीएम ने सभी एसडीओ को दिये कई निर्देश उड़नदस्ता टीम का होगा गठन, अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज मधुबनी : जिले में उर्वरक की हो रही कालाबाजारी को रोकने के दिशा में जिला पदाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत हर एसडीओ व विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश […]
उड़नदस्ता टीम का होगा गठन, अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी : जिले में उर्वरक की हो रही कालाबाजारी को रोकने के दिशा में जिला पदाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत हर एसडीओ व विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए इस पर तत्काल अमल में लाने का निर्देश दिया गया है.
उड़नदस्ता दल का होगा गठन
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन करने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया है. यह दल सभी थोक व खुदरा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान यदि पैकिंग पर अंकित मूल्य अधिक कीमत पर उर्वरक बेचे जाने की बात सामने आती है तो संबंधित दुकानदार पर अधिनियम की धारा 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
फसल के अनुसार ही हो उर्वरक की खपत
जिला पदाधिकारी ने एसडीओ को यह निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाय की जिस क्षेत्र में जितनी फसल आच्छादित होती है उसी अनुरूप में वहां उर्वरक की खपत हो. ऐसा नहीं कि जिस क्षेत्र में फसल की बुआई या रोपनी ना किया गया हो और वहां व्यापक मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है.
सीमावर्ती क्षेत्रों पर रखें नजर
उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष पहल किया जा रहा है. इसके तहत हर थाना पुलिस को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ इसकी निगरानी करेंगे. दरअसल सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार उर्वरक की कालाबाजारी किये जाने की बात सामने आ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया है कि जिला पदाधिकारी के हर आदेश का पालन किया जायेगा. उनके निर्देशानुसार दो माह पर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. कालाबाजारी करने वाले व अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement