35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से बालक की मौत

हत्या के विरोध में नुरचक चौक पर जाम की सड़क बिस्फी : प्रखड क्षेत्र के नुरचक चौक के समीप एक गाछी में तास के द्वारा जुआ खेलते समय आपस में विवाद होने के कारण एक व्यक्ति की हुई हत्या का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हिरासत में नहीं आ सका है. इससे लोगों में […]

हत्या के विरोध में नुरचक चौक पर जाम की सड़क

बिस्फी : प्रखड क्षेत्र के नुरचक चौक के समीप एक गाछी में तास के द्वारा जुआ खेलते समय आपस में विवाद होने के कारण एक व्यक्ति की हुई हत्या का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हिरासत में नहीं आ सका है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. घटना के विरोध में बुधवार को मृतक के परिजनों ने नुरचक चौक के समीप लाश के साथ सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान लोगों प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. इससे घंटों यातायात ठप रहा. परिजन जल्द से जल्द मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ उनके आश्रित को बीस लाख रुपये देने, पारिवारिक लाभ देने, इंदिरा आवास देने, सरकारी नौकरी देने सहित कई मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे एसपी मो अख्तर हुसैन, सदर एसडीओ शाहिद परवेज, एसडीएम राजेश परिमल, एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने परिजनों से वार्ता की.
उन्होंने नियम के तहत हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया. उसके बाद ही परिजनों ने सड़क जाम को समाप्त किया. इधर, बिस्फी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सघन छापेमारी में इंदल चौपाल को लक्ष्मीपुर से एवं लाल साह को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है, लेकिन मुख्य अभियुक्त मो ऐजाज अभी पकड़ से दूर है. घटना स्थल पर शांति बनाये रखने को सीओ राकेश कुमार के देखरेख में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार व अरुण कुमार मौजूद थे.
रहिका. थाना क्षेत्र के मलंगिया मुख्य मार्ग पर मध्य विधालय के समीप मधुबनी से रैयाम जा रहे बाइक की ठोकर से अजीत महतो के पुत्र अंकित कुमार तीन वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम बच्चा सड़क के किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में मधुबनी से रैयाम जा रहे बाइक सवार ने बालक को ठोकर मार दी. घटना का कारण बाइक का असंतुलन खोना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही खबर स्थानीय थाना पुलिस व बीडीओ रहिका संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच जाम को हटवाने का प्रयास किया,
लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि बात सुनने को तैयार नहीं थे. स्थानीय मुखिया श्रीमोहन मिश्र सहित अन्य समाज सेवियो के पहल से मनाने का प्रयास किया गया. बीडीओ संदीप कुमार ने परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने के बाद जाम को हटाया जा सका. बाइक को लोगों ने पीछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बाइक चालक के संबंध में पुलिस बताने से परहेज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें