पुलिस अधीक्षक ने की मासिक क्राइम बैठक
Advertisement
विशेष प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने की मासिक क्राइम बैठक मधुबनी : समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मासिक क्राइम बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ की. इसमें एसपी ने हत्या, डकैती एवं लूट से संबंधित विशेष प्रतिवेदित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी मो […]
मधुबनी : समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मासिक क्राइम बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ की. इसमें एसपी ने हत्या, डकैती एवं लूट से संबंधित विशेष प्रतिवेदित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया.
एसपी मो अख्तर ने कहा कि विधान सभा चुनाव के कारण कांडों के अनुसंधान में शिथिलता आने के कारण कई कांडों के अनुसंधान पेंडिग हो गया है. इन कांडों का जल्द से जल्द अनुसंधान करें व इनमें से कुछ मामलों को स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास करें. एसपी ने कहा कि मार्च महीने से पंचायत चुनाव संभावित है.
ऐसे में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान थाना स्तर पर चलावें ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों पर निगाह रखी जा सके. दरभंगा में पिछले दिनों सड़क निर्माण के कार्य में लगे दो अभियंताओं को अपराधियों द्वारा हत्या कर दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे अपराधी तत्वों पर नजर रखें. जिनका पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है.
उन्होंने सभी सर्किल इंस्पेक्टरों को अनुसंधान में तेजी लाने के लिए टारगेट दिया है कि कम से कम 30 केस का अनुसंधान एवं रिर्पोटिंग सुनिश्चित करें. क्राइम बैठक में एएसपी डॉ. एके पांडेय, एसडीपीओ सदर कुमार इंद्र प्रकाश जयनगर, झंझारपुर, बेनीपट्टी व फुलपरास के एसडीपीओ सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement