मधुबनी : ऑल इंडिया बैंक इंपलायज एसोसिएशन के आह्वान पर आइ जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. इसके कारण बैंक के काम बाधित रहेंगे. ये एसोसिएट बैंक कर्मचारी संगठन के समर्थन में किया जाना है. इस बात की जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस के जिला इकाई के सयोजक रमाशंकर प्रसाद ने दी.
उन्होंने बताया कि संघ की पांच प्रमुख मांगे हैं. इसमें मुख्य रूप से एसोसिएट बैंक प्रबंधन द्वारा एसबीआइ की सेवा शर्त एवं द्विपक्षीय समझौता न मानने कर्मचारियों की कार्य अवधि बढ़ाना सहित अन्य शामिल है. इधर बैंक तीन दिनों तक बंद रहेगी. आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, नौ को महीने का दूसरा शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहने के कारण बैंक में तीन दिनों तक काम काज नहीं होंगे.