मधुबनीः सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं में बजट के अनुरूप खर्च नहीं हो पाने के कारण विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा ने जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवंटित राशि को व्यय करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में विकास आयुक्त द्वारा जिले अब तक योजना में 48 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पाने पर योजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र विकास योजना में आवंटन राशि का व्यय करें.
ज्ञात हो कि जिले के 7 प्रखंड में सीमा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 40 करोड़ की राशि का आवंटित हुआ है जिसमें नेपाल सीमा से लगे खुटौना, जयनगर, लौकही, बासोपट्टी, लदनियां, मधवापुर, हरलाखी प्रखंडों में सड़क, सामुदायिक भवन, सामाजिक क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कार्य होना है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को सीमा क्षेत्र के सातों प्रखंड में चयनित सड़कों एवं सामुदायिक भवनों के निर्माण शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया.
जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा क्षेत्र के 10 किलो मीटर के दायरे में यह कार्य होना है. उन्होंने बताया कि कार्य योजना तैयार कर ली गई है. योजना पदाधिकारी को शीघ्र ही सारे कार्य को संपन्न कराने का निर्देश मिला है. वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला योजना पदाधिकारी विपिन कुमार राम दरश सिंह, सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र सड़क अभियंत्रण सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.