बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के नाहस खंगरैठा हाइस्कूल के परिसर में रविवार को प्रखंड रसोइया महासंघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक मुन्ना मेहता ने की. इसमें विभिन्न मांगों को लेकर संघ की ओर से 16 जनवरी को बीआरसी के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय में खाना बना रही रसोइया को बकाया मानदेय भुगतान करने, नियुक्ति पत्र देने, 11 के बजाय 12 माह का मानदेय देने, बीमा कार्ड देने सहित कई मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. इस अवसर पर रिजवाना खातून, अमर नाथ झा, इंदर मंडल, बचिया देवी, शिवदुलारी देवी, पवन देवी, प्रमिला देवी, श्यामा देवी, उर्मिला देवी, तेतरी देवी, गीता देवी व अनिता देवी शामिल थीं.