35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोक में डूबा हुर्राही गांव

एक साथ हुई दो लोगो की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर गांव में कलुआही-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बुधवार को पिकअप की ठोकर से दो युवक की मौत हो गयीं. दोनों मृतक हरलाखी प्रखंड के हुर्राही गांव के रहने वाले थे. एक ही गांव में दो युवक की जान […]

एक साथ हुई दो लोगो की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा

बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर गांव में कलुआही-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बुधवार को पिकअप की ठोकर से दो युवक की मौत हो गयीं. दोनों मृतक हरलाखी प्रखंड के हुर्राही गांव के रहने वाले थे. एक ही गांव में दो युवक की जान जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छायी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बासोपट्टी प्रखंड के कमलपुर गांव में दो दिशा से आ रहीं पिकअप एवं हीरो स्पलेंडर बाइक से जबरदस्त टक्कर के कारण एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं बाईक पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत मधुबनी सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई. सबसे पहले हुर्राही गांव निवासी चलितर राउत के पुत्र रामउदगार राउत के रूप में की गयी है.वहीं बाईक पर सवार व्यक्ति विवके कुमार सिंह 25 वर्ष को ठोकर लगने से सिर में काफी चोट आयीं. स्थानीय लोगो एवं पुलिस के मदद से घटना के कुछ ही देर बाद कलुआही के रास्ते मधुबनी अस्पताल भेजा.
कैसे होगा बीमार पिता का इलाज
मृतक राउदगार राउत के घर की स्थिति काफी दयनीय हैै. उसी के सहारे पूरा परिवार चल रहा था. उसके पिता कई दिनों से लकवाग्रस्त रहने के कारण कुछ भी घरेलू कार्य करने में असमर्थ है. उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था.रामउदगार के सहारे ही पूरे परिवार का भरण पोषण चल रहा है. उसके परिवार का भरण-पोषण में अब परिजनों को कठिनाई झेलनी पड़ेगी.
उसके दो छोटे बच्ची का भरण पोषण करना बुजुर्ग व महिलाओं को चिंता का विषय है. .उसकी मां मरनी देवी ने बिलखते हुए बताया कि बेटे का सहारा खो जाने के बाद अब जिंदगी बीताना बहुत कठिन हो गया. उसी गांव के मे मुतक विवके घर की स्थिति भी ठीक नहीं है. उसकी भी शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुआ था.
बेटे की मौत हो जाने की खबर सुनते ही परिजनों को रो-रो कर खराब है. हरलाखी एवं बासोपट्टी बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद किया जायेगा. इधर पूरे गांव में मातम छायी
हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें