22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में राजद के दो-दो अध्यक्ष

मधुबनी : राजद के जिलाध्यक्ष का चुनाव शहर में दो स्थानों पर हुआ. डीएनवाइ कॉलेज में हुए एक गुट के चुनाव के लिए राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी पूर्व विधायक डॉ सुधांशु शेखर भास्कर एवं सह निर्वाची पदाधिकारी परशुराम ततमा ने सर्वसम्मति से राम बहादुर यादव को जिले का राजद अध्यक्ष मनोनीत किया. जिलाध्यक्ष के […]

मधुबनी : राजद के जिलाध्यक्ष का चुनाव शहर में दो स्थानों पर हुआ. डीएनवाइ कॉलेज में हुए एक गुट के चुनाव के लिए राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी पूर्व विधायक डॉ सुधांशु शेखर भास्कर एवं सह निर्वाची पदाधिकारी परशुराम ततमा ने सर्वसम्मति से राम बहादुर यादव को जिले का राजद अध्यक्ष मनोनीत किया.

जिलाध्यक्ष के मनोनयन से पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक श्री भास्कर ने प्रखंडों से बनाये गये डेलीगेट को बुलाकर उनसे राय मांगी. चुनाव के दौरान पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक राम अवतार पासवान, रामबहादुर यादव के समर्थन में सक्रिय दिखे.
चुनाव में प्रदेश महासचिव देव नारायण यादव, मुख्तार अहमद, चंद्रजीत यादव, धनवीर यादव, राम दुलार भारती, अनिल लोहिया, लक्ष्मण मंडल, देव कुमार मंडल, अंजार अहमद, राम प्रसाद पासवान उर्फ पप्पू पासवान, राम विलास यादव, हेमंत सिंह, राम अशीष यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं, दूसरे खेमा की बैठक नगर परिषद के विवाह भवन में आयोजित की गयी. बैठक राजद के मानस यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें कार्यकर्ताओंं सर्वसम्मति से फुलहसन अंसारी को अध्यक्ष चुना. हालांकि जिस प्रकार से राजद दो खेमों में बंंट गया है.
उससे आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि असली खेमा कौन है और जिला अध्यक्ष किसे माना जा रहा है. इसमें प्रदेश नेतृत्व का हस्तक्षेप व दिशा निर्देश पर अब सबकी निगाहें टिकी है. बैठक में कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें