मधुबनी : सदर अस्पताल में अब सशस्त्र सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे. करीब 10 सुरक्षा गार्ड की निगरानी में सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
इसके तहत विभाग ने पहल शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं पीएचसी में सुरक्षा के पुख्ता
इंतजाम होंगे.
निगरानी में होंगे निजी सुरक्षा गार्ड
सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं पीएचसी में निजी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे. स्वास्थ्य महकमा इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. सीएस नरेंद्र भूषण ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण आये दिन परेशानी हो रही थी. इसे दूर करने के उद्देश्य से सरकार के विभागीय संयुक्त सचिव ने अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. इसके तहत निजी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जायेगी. पहल के तहत सुरक्षा एजेंसियों से टेंडर लिया जा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया पूरा होते ही कंपनी का चयन कर प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
तीन शिफ्टाें में होगी ड्यूटी
अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था में 24 घंटे सुरक्षा कर्मी रहेंगे. इसके लिए हर दिन तीन शिफ्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों को काम करना होगा. जानकारी के अनुसार एक बार का शिफ्ट आठ घंटे का होगा. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिले में अस्पतालों के सुरक्षा में 130 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. इसमें सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में 10 -10 सुरक्षा गार्ड व हर रेफरल व पीएचसी में पांच पांच सुरक्षा गार्ड की तैनाती होगी.
स्वास्थ्य विभाग में सुधार की पहल
इधर, स्वास्थ्य महकमा स्वास्थ्य विभाग में सुधार के दिशा में भी पहल कर रही है. इसके तहत जिले में 60 एएनएम की भी पहल की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुशंसा पर कर्मचारी चयन आयोग से चयनित 60 एएनएम की बहाली की प्रक्रिया पूरी की गयी है. जिन्हें सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण ने नियुक्ति पत्र देकर विभिन्न 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इन्हें यहां से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भेजा जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग में हर कमी को पूरा करने की पहल की जा रही है. इस दिशा में सबसे अहम है अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था. इसके तहत जल्द ही निविदा खोल कर अर्हता को पूरा करने वाले एजेंसी का चयन कर निजी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड को नियुक्त कर दिया जायेगा.