मधुबनी : भारतीय स्टेट बैंक उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. ग्राहकों की संतुष्टि हमारा प्रमुख ध्येय है. ये बातें डीजीएम अप्रेस कुमार डेनिस दास ने कहीं. वे मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में संतुष्ट ग्राहकों को चेक प्रदान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कई तरह की ऋण सुविधा आसान ब्याज दर पर दिया जा रहा है.
Advertisement
एसबीआइ ने दिया ऑडी कार के लिए ऋण
मधुबनी : भारतीय स्टेट बैंक उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. ग्राहकों की संतुष्टि हमारा प्रमुख ध्येय है. ये बातें डीजीएम अप्रेस कुमार डेनिस दास ने कहीं. वे मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में संतुष्ट ग्राहकों को चेक प्रदान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कई तरह […]
कार ऋण, भवन ऋण, गोल्ड लोन, किसान ऋण सहित अन्य ऋण उपलब्ध करा रही है. अब गांव कस्बे में भी एसबीआइ की ग्राहक सेवा केंद्र काम कर रही है. जहां बैंक द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस शहर में ओडी कार के लिए ऋण दिया गया है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बैंक कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. आरएम शैलेंद्र कुमार यादव ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा की व्यापक जानकारी दी.
कहा कि भवन ऋण पर बैंक द्वारा सबसे कम ब्याज दर 9.5 लिया जा रहा है. वहीं कार लोन पर 9.8 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है. मुख्य प्रबंधक नियाज अख्तर ने कहा कि बैंक द्वारा न सिर्फ ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. बल्कि ग्राहकों के लिए शाखा में अन्य सुविधा मुहैया कर रही है.
कैश डिपोजिट मशीन, क्वाईन वेनडरिंग मशीन तथा ऑटोमेटिक पासबुक प्रिटिंग मशीन की सुविधा है. जहां ग्राहक स्वयं अपना काम निपटा सकते हैं. मौके पर सीएम एडमीन डीके श्रीवास्तव, सीएम रूरल मनीष कुमार, सीएम नियाज अख्तर, सुनील कुमार झा, प्रभा शंकर झा, कुणाल वत्स सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement