मधुबनीः नेपाल में संविधान सभा चुनाव की मतगणना का दौर तीसरे दिन भी जारी रहा. अब तक प्रत्यक्ष सीट के 240 में से 200 सीटों का परिणाम राष्ट्रीय चुनाव आयोग नेपाल ने घोषित किया है. ताजा परिणाम से नेपाली कांग्रेस बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयी है. नेकपा एमाले कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है. नेकपा एमाले व कांग्रेस के बीच जिस तरह काटे की टक्कर चल रही है.
उसमें पूरे नेपाल के अंदर दो दर्जन छोटी पार्टियों का वजूद खत्म माना जा रहा है. समाचार प्रेषण तक नेपाल निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नेपाली कांग्रेस 100, नेकपा एमाले 90, एमाओवादी 25, जबकि अन्य को 17 सीटें मिली हैं. पहाड़ी इलाकों में जहां एमाओवादी का सफाया हो गया है. वहीं पश्चिमांचल व मैदानी इलाकों में एमाओवादी के प्रत्याशियों ने पार्टी की इज्जत जरूर बचायी.
एमाओवादी प्रमुख पुष्पकमल दहाल प्रचंड सिरहा 5 निर्वाचन क्षेत्र से 700 मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने शीलनाथ श्रेष्ठ को कड़े मुकाबले में हराया है. शुक्रवार को हंगामे के कारण निर्वाचन आयोग ने तत्काल मतगणना को रद्द कर दिया था. वहीं शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के बीच बैठक के बाद पुन: मतगणना करायी गई. इसमें प्रचंड विजयी हुए. वहीं तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंथ ठाकुर सरलाही 6 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गये हैं.
उनको नेपाली कांग्रेस के अमरेश कुमार सिंह ने करीब डेढ हजार मतों से हराया है. वहीं रूपन्दैही 3 से एमाओवादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री डा. बाबू राम भटराई चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेकपा एमाले के प्रत्याशी को करीब 7 हजार मतों से पराजित किया है. वहीं धनूषा 3 से नेपाली कांग्रेस के पूर्व मधेश प्रभारी विमलेंद्र निधि निर्णायक बढ़त बनाये हुए हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नीलकंठ उप्रेती ने बताया है कि प्रत्यक्ष 240 सीटों के लिये जो
मतगणना का कार्य शुरू हुआ उसमें 226 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. शेष 14 की मतगणना जारी है. उन्होंने उम्मीद जतायी की रविवार के दूसरे पहर सभी सीटों का परिणाम घोषित हो जायेगा. वहीं समानुपातिक परिणामों का रूझान आने लगा है. इसमें नेकपा एमाले नेपाली कांग्रेस से बढ़त बनाये हुए है. नेकपा एमाले को अब तक 40431, नेपाली कांग्रेस को 24927, एमाओवादी 21256, तथा फोरम लोकतांत्रिक को 187 मत प्राप्त हुए हैं.