आवास नहीं बनाने वाले 300 लाभुकों को नोटिस बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना मद की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वालें लाभुकों पर अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि राशि लेकर इंदिरा आवास निर्माण नहीं करने वालें लाभूकों की जांच कर पहचान की गयी थी, वैसे करीब 300 लाभुकों को राशि लेकर आवास नहीं बनाये जाने पर लाल नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाया जाता है तो फिर वैसे लाभूकों से राशि वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. भत्ता राशि भुगतान की मांग फुलपरास. प्रखंड के सभी पंचायतो मे पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी भत्ता की राशि भुगतान नहीं करने को लेकर वार्ड सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को सामूहिक आवेदन देकर भत्ता की राशि भुगतान कराने की मांग की है. उपमुखिया देवनंदन यादव ने प्रखंड के सभी पंचायतो मे जनप्रतिनिधियों को भत्ता की राशि पिछले वर्ष से नही भुगतान करने के मामले मे जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर भत्ता की राशि दिलवाने की मांग की है.बीडीओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला से राशि आने पर जल्द ही सभी प्रतिनिधियों का भत्ता और मानदेय की भुगतान कर दिया जायेगा . शोक सभा का आयोजन लदनियां . थाना क्षेत्र के करहरवा गांव के हरिश्चंद्र महतो एवं उनकी पत्नी की ट्रेन से कटकर हुई मौत पर कुशवाहा महासभा के सदस्यों ने खाजेडीह में एक शोक सभा पैक्स अध्यक्ष सह महासभा अध्यक्ष रामचरित्र सिंह की अध्यक्षता में की. सदस्यों ने इस दंपति की दु:खद मौत पर दो मिनट का मौन रखते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं. सदस्यों ने महासभा के माध्यम से मृतकों के परिजन को रेल विभाग में नौकरी देने तथा दस लाख मुआवजा-राशि दिलाने की मांग बिहार सरकार से की है। मुआवजे की मांग करने वालों में प्राचार्य डॉ.रामचरित्र सिंह, रामसुंदर सिंह, सरपंच विनोद नारायण सिंह, राधेप्रसाद सिंह, रामनारायण सिंह, रूदल महतो,योगेंद्र सिंह, रामबृक्ष सिंह, कृष्णदेव सिंह, प्रो. सुरेन्द्र नारायण सिंह आजाद, प्रो.प्रदीप कुमार भारती, पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र नारायण सिंह, प्रो. रामेश्वर सिंह समेत दर्जनों लोग सम्मिलित हैं. विधायक ने किया समापन समारोह का उद्धाटनफोटो: 10समारोह में शामिल विधायक खुटौना. प्रखंड के चतुर्भुज पिपराही गांव के बैरियापोखर टोला में दीपावली के अगले दिन से ही आरंभ कार्तिक कुमर मेला शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गया. पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश मांझी की अध्यक्षता में इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह का उद्धाटन नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने फीता काटकर किया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के बाद अखाड़ों पर युवाओं द्वारा कुश्ती के अभ्यास तथा कार्तिक कुमर मेला लगाकर इसके समापन की परंपरा कायम रखने के लिए चतुर्भुज पिपराही निवासियों की तारीफ की. बैरिया टोला में मुस्लिम नट समुदाय द्वारा कुश्ती की प्राचीन परंपरा को कायम रखने तथा इसके प्रति उनके उत्साह की भी उन्होंने तारीफ की. विधायक ने प्रखंड के पूर्वी भाग में पहलवानी के प्रति आमलोगों की अभिरूची को देखते हुए बढ़ावा देने तथा इस वास्ते लौकहा विधानसभा क्षेत्रस्तरीय टूनार्मेंट आयाजित किए जाने का सुझाव देते हुए इसमें सयहयोग का आश्वासन दिया. अपने अध्यक्षीय भाषण में पंचायत के मुखिया श्री मांझी ने पंचायत समेत पूरे प्रखंड में सुखाड़ की स्थिति का ब्योरा देते हुए पश्चिमी कोसी नहर के किनारे रहने के बावजूद नहर के उत्तर की तमाम जमीन के सिंचाई से वंचित रहने की स्थिति पर प्रकाश डाला .कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर महागठबंधन के तथा राजद के प्रदेश सचिव ईश्वर गुरमैता, चंद्रकिशोर सल्हैता, योगेंद्र प्रसाद साह, इंद्रदेव गोईत, महेंद्र कामत, जयप्रकाश पोद्दार, सरपंच रामकृष्ण मांझी, शराफ अंसारी, रामलखन यादव, राहुल कुमार, मो. अली हसन, आलम खलीफा, कुलदेव कापड़, फैयाज अहमद हीरा, उपेन्द्र परसैला,तथा उमेंश चन्द्र मांझी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत खुटौना. बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्णरूपेण शराबबंदी की घोषणा का प्रखंड में स्वागत किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, प्रो. श्रवण मंडल, समर पूर्वे, राजद के प्रदेश सचिव ईश्वर गुरमैता, मुखिया महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर सल्हैता, राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश भारती, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव रजीक अहमद, जदयू के जिला उपाध्यक्ष पीतांबर साह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह, महेद्र कामत, शरीफ अंसारी, सियाराम पूर्वे, मो. मदनी, अजहर खुर्शीद, ओमप्रकाश मांझी, योगेंद्र साह, बालक्षण सिंह ने मुख्यमंत्री की घोषण का हार्दिक स्वागत किया है. आपदा से बचाव को ले प्रशिक्षण फोटो:11परिचय: आपदा बचाव को ले प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक झंझारपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई- किसान भवन सभागार में सामुदायिक आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण विस्तारण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के किसान सलाहकार एवं विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. किसान सलाकार एवं विकास मित्र को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य गांवों में आपदा को लेकर बचाव को लेकर उत्प्रेरक के रूप में काम करना है. प्रशिक्षण के बाद इन लोगों द्वारा सामुदायिक को बाढ़, भूकंप, आगजनी, शीतलहर, सुखाड़ आदि के बारे में जागरूक करना है. यूनिसेफ व सामाजिक चेतना केंद्र खैरी मधेपुर के तकनीकी सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों को 5 स्टेप को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसमें सभी गांव में ग्राम आपदा प्रबंध समिति का गठन, गांव में खुली बैठक कर खतरों का पहचान करना, योजना निर्माण करना एवं योजना को मुख्य धारा से जुड़ाव करना है. मौके पर कार्यक्रम में शामिल अंचलाधिकारी हेमंत कुमार दास ने बताया कि बिहार अपादा क्षेत्र घोषित में मधुबनी जिला भी शामिल है. जिसमें मुख्य बाते आपदा से संबंधित 12 आपदा इसी जिला में हैं. इसके लिए इस जिले के लोगों को आपदा के प्रति जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक हो गया है. . मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीसीओ गौतम मिश्रा, प्रगतिशील कृषक बेनाम प्रसाद, परियोजना समन्वयक यूनिसेफ कमल कामत, संस्था के सुधीर कुमार सिंह, संजू देवी, संजीव कुमार शामिल थे. वहीं प्रशिक्षु किसान सलाहकार एवं विकास मित्र में जितेंद्र नाथ, संतोष कुमार, अजय दास, दिनेश रंजन, मनोज ठाकुर, अरविंद्र कुमार चौधरी , सूबे लाल सदाय, रामदेव सदाय, शिवकुमार सदाय, प्रेम प्रतीक, रंजीत कुमार सहित 17 पंचायत के विकास मित्र एवं किसान सलाहकारों ने भाग लिया. इससे पहले पहले चरण में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आठ चरणों में चलने वाले कार्यक्रम में सबसे पहले बीईओ, बीआरसीसी एवं सीआरसीसी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. आपदा से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण सोमवार को लखनौर प्रखंड में दिया जाएगा.उपकारा में की गयी सघन छापामारी नहीं मिला एक भी आपत्तिजनक सामानफोटो:12परिचय: झंझारपुर उपकारा झंझारपुर: झंझारपुर उपकारा में शुक्रवार देर रात झंझारपुर एसडीओ जगदीश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में झंझारपुर डीएसपी मो. फर्गोद्दीन, मधुबनी सदर के डीएसीपी कुमार इंद्र प्रकाश , झंझारपुर थानाध्यक्ष मो. अस्सरार अहमद, झंझारपुर बीडीओ रूपेंंद्र कुमार झा, लखनौर बीडीओ मनीष कुमार सहित अनुमंडल के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष एवं प्रखंड के पदाधिकारी शामिल थे. दो घंटे तक चली छापेमारी में जेल के अंदर किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई. इससे पूर्व भी चुनाव से ठीक दस दिन पूर्व जेल में इन्ही पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गयी थी. उस समय भी जेल में इन पदाधिकारियों को किसी भी तरह की अवैध समान की बरामदगी नहीं हो पायी थी. छापेमारी के बाद एसडीओ श्री कुमार प्रसन्नता व्यक्त की, तथा जेल अधीक्षक को इस तरह के जेल में व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद दिया गया. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना मेरा उद्देश्य रहा है. और आगे भी रहेगा. उन्होने बताया कि जेल में पुरूष के चार वार्ड है. सारे वार्ड में एक -एक कर तलाशी ली गयी.
आवास नहीं बनाने वाले 300 लाभुकों को नोटिस
आवास नहीं बनाने वाले 300 लाभुकों को नोटिस बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना मद की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वालें लाभुकों पर अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि राशि लेकर इंदिरा आवास निर्माण नहीं करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement