फुलपरास : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रबी महोत्सव का शुभारंभ विधायक गुलजार देवी, प्रमुख शिवकुमारी देवी जिला पार्षद विक्रमशिला देवी, बीडीओ राजकुमार चौधरी और आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में रबी महोत्सव में वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
किसान पारंपरिक खेती छोड़कर नये तरीके से यदि खेती करेंगे तो पैदावार में दोगुना वृद्धि होगी. किसानों की माली हालत में सुधार होगा. इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों ने जिरो टिलेज, श्री विधि, जैविक खेती पौधा संरक्षण के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी. खेत की मिट्टी की जांच करा कर ही खेती करने की सलाह दी.
एक वर्ष में खेतों में दलहन, मसूर, मूंग, चना की खेती करने से पैदावार और खेत में उरर्वक क्षमता बढ़ने की बात बतायी. श्री विधि से गेहूं की खेती करने की विधि की भी जानकारी दी. जिला कृषि विभाग से सीता राम यादव दिलीप कुमार चौधरी ने भी उन्नत खेती की जानकारी दी. अध्यक्षता आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा किया गया.
इसमें पंचायत समिति सदस्य भोला यादव, भेरील मुखिया, मुखिया हरिनारायण यादव, चंदेश्वर यादव, रामचरण यादव सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियो के आलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद सहित कृषि सहलाकारो और प्रखंड के किसानों ने भाग लिया .
घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण उत्पादन वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक गुलजार देवी एवं प्रमुख आशा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की स्थिति को सुधारने के दिशा में हर स्तर पर पहल कर रही है. किसानों को अनुदानित दर पर खाद बीज व उपादान उपलब्ध करायी जाती है.
इसके साथ ही अब किसानों को गेहूं की बुआयी के लिए मशीन का खर्च भी दिया जाता है. शिविर में प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक संजीव झा, हरिशचंद्र सिंह, रामसुंदर सिंह, हृदयेश्वर यादव ने फसलों की अच्छी पैदावार को ले जीरो टिलेज से गेहूं, दलहन एवं तेलहन की खेती करने पर विचार दिया गया.
महोत्सव में बीडीओ अजीत कुमार सिंह, बीएओ राजकुमार पासवान, प्रखंड कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार इंद्रकांत प्रसाद, अजय कुमार सहित प्रखंड के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे. मधेपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गुलजार देवी, प्रखंड प्रमुख रामप्रीत पासवान, बीडीओ मिथिलेश प्रसाद ,
बी ए ओ अमरनाथ मिश्र कृषि वैज्ञानिक अतेंद्र गौतम किसान अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजना का लाभ लेकर किसानों को उन्नतशील खेती करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि किसान का विकास होगा.
तभी बिहार आगे बढ़ेगा बतौर प्रशिक्षक किसान विज्ञान केंद्र चानपुरा के वैज्ञानिक अतेंद्र गौतम ने वर्मी कम्पोस्ट एवं समेकित कृषि प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला. कृषि समन्वयक अनंत कुमार ने मृदा स्वास्थ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मिट्टी की उर्वरक शक्ति बरकरार रखने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करना आवश्यक है. महोत्सव को प्रखंड प्रमुख रामप्रीत पासवान बीडीओ मिथिलेश प्रसाद चंदेखर यादव आदि ने भी संबोधित किया.