मधुबनी : दीपावली व छठ पूजा समाप्त होते ही बाहर से आने वाले लोग अब अपने काम पर विभिन्न महानगरों को लौटने लगे हैं. हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आते हैं. इनमें कई ट्रेनों में बर्थ का आने-जाने का रिजर्वेशन करा कर आते हैं, तो कई को बिना रिजर्वेशन के ही आना जाना होता है.
Advertisement
छठ के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़, कई में नो रूम
मधुबनी : दीपावली व छठ पूजा समाप्त होते ही बाहर से आने वाले लोग अब अपने काम पर विभिन्न महानगरों को लौटने लगे हैं. हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आते हैं. इनमें कई ट्रेनों में बर्थ का आने-जाने का रिजर्वेशन करा कर आते हैं, तो कई को बिना रिजर्वेशन […]
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी इन दिनों अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे विभाग ने दिल्ली, कोलकाता, रांची व दिल्ली, फिरोजपुर, पंजाब के लिए छठ स्पेशल ट्रेन 14 दिसंबर से 25 नवंबर तक चला रखी है. इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिल रही है. तकरीबन प्रतिदिन कोई न कोई स्पेशल ट्रेन फिलहाल चल रही है. 24 नंवबर को आसनसोल के लिए, 25 नवंबर को रांची व दिल्ली के लिए ट्रेन चल रही है. सबसे ज्यादा सात फेरे रांची के लिए दी गयी है. वहीं तीन फेरे दिल्ली के लिए है. ये सभी ट्रेनें जनसाधारण हैं.
तकरीबन 5000 रोज कटती है टिकट
फिलहाल छठ के बाद औसतन 5000 यात्री जेनरल टिकट व 350 स्लीपर की टिकट मधुबनी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन कट रही हैं. अन्य दिनों में भी औसतन 4000 टिकट की बिक्री होती है. हालांकि अब धीरे-धीरे छठ के बाद जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी होने लगी है. जैसा छठ के तीन-चार दिन बाद तक की स्थित थी. ज्यादातर लोग गांव से अपने-अपने महानगर लौट चुके हैं. जो हैं किसी काम से ही हैं. स्टेशन पर अंबाला जा रहे दीपक कुमार बताते हैं कि जनसाधारण पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से राहत मिली है. किसी कारण से गांव में रूक गये थे. वहीं, रमेश यादव बताते हैं कि ज्यादातर परिवार लेकर आने वाले वापसी की भी रिजर्वेशन कराकर ही आ रहे हैं.
स्वतंत्रता सेनानी 16 दिसंबर तक फुल
आरक्षण टिकट कांउटर भी अन्य दिनों के मुकाबले टिकट लेनेवाले लोगों की संख्या ज्यादा दिखी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की वजह से अब लोग अपने घर या कैफे में ही जाकर टिकट बुकिंग करा रहे हैं. इस वजह से अब रेलवे आरक्षण काउंटर पर भीड़ कम ही देखने को मिलती है. वैसे भी नवंबर में विभिन्न जगह जानेवालों को स्लीपर क्लास में सीट मिलना मुश्किल ही है. गरीब रथ में 17 दिसंबर, जयनगर-पूरी एक्सप्रेस में 15 जनवरी, जयनगर-कोलकाता 12 दिसंबर, गंगासागर एक्सप्रेस छह दिसंबर, स्वतंत्रता सेनानी 16 दिसंबर, रांची एक्सप्रेस एक दिसंबर, शहीद एक्सप्रेस 17 दिसंबर व सरयू यमुना 22 दिसंबर तक फुल है.
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक एससी दास बताते हैं कि छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विभिन्न जगहों के लिए 14 अक्तूबर से 25 नवंबर तक विशेष ट्रेन चलाया है. तकरीबन प्रतिदिन कोई न कोई विशेष ट्रेन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement