मधुबनी/पंडौल : पंडौल प्रखंड क्षेत्र के मकसूदा मैदान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय बीनूू माकंड अंडर 17 टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में खगड़िया की टीम ने सीवान को आठ रनों से पराजित कर जीत हासिल की. सीवान की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए 130 रन बनाये. इसमें खगड़िया के खिलाड़ी अखलाद हुसैन ने शानदार 50 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी सीवान की टीम सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. पूरे टूर्नामेंट में मैच काफी रोमांचक रहा. कभी खगड़िया का पलरा भारी होता तो कभी सीवान की टीम का.
मैच अंतिम ओवर तक चला. मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र नारायण सिंह व कालीचरण ने निभायी. मैच के दौरान दर्शकों की भीड़ रही. हालांकि मैच के बीच में कुछ देर के लिये हंगामा हो गया, लेकिन खिलाड़ियों की सूझ बूझ से हंगामा को टाला जा सका. इस मौके पर उप विकास आयुक्त हाकिम प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण सहित कई लोग शामिल थे.