31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया योजना ने!

शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया योजना ने!सितंबर से शुरू होनी थी योजना, अब तक अस्पताल का नहीं हो सका चयन हाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना काबनने थे करीब सात लाख 86 हजार परिवार का कार्ड मात्र 84 हजार का ही बन सका है कार्ड राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का गरीबों को लाभ […]

शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया योजना ने!सितंबर से शुरू होनी थी योजना, अब तक अस्पताल का नहीं हो सका चयन हाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना काबनने थे करीब सात लाख 86 हजार परिवार का कार्ड मात्र 84 हजार का ही बन सका है कार्ड राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का गरीबों को लाभ नहीं फोटो: 5 परिचय: श्रम विभाग का कार्यालय मधुबनी: तीन माह बाद भी अभी तक बीपीएल परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. यह योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ चुकी है. जिस योजना को सितंबर माह में ही शुरू हो जाना था, गरीबों को चयनित अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जाना था, हालात यह है कि अब तक ना तो ईलाज के लिये अस्पताल का चयन हो सका है और ना ही बीपीएल परिवारों का कार्ड ही बनाया जा सका है. सालाना 30 हजार तक के मुफ्त इलाज होने की गरीबों के उम्मीद पर फिर से पानी फिरता जा रहा है. इससे बीपीएल परिवारों में हाहाकार मचा है. पर्व का अवकाश होने व बिहार विधान सभा चुनाव के कारण बीपीएल परिवारों को समय से इसका लाभ नहीं मिल सका है. कई गरीब समय से योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण संकट में हैं.क्या है योजना जिले में जितने परिवार बीपीएल हैं उसे राष्ट्रीय बीमा योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपये तक का मुफत इलाज किया जायेगा. योजना का लाभ लेने के लिये बीपीएल परिवारों का निबंधन जरूरी है. निबंधन के बाद उन्हें हेल्थ कार्ड दिया जायेगा जिसके आधार पर उनका निजी क्लिनिकों व नर्सिंग होम में मुफ्त इलाज होगा. पर विभाग के उदासीन रवैया अपनाये जाने के कारण इस योजना पर शुरू होने से पहले ही ग्रहण लग चुका है. कितने का हुआ निबंधन जिले में 84 हजार बीपीएल परिवारों का निबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निबंधित किया गया है. 2 सितंबर 2015 से श्रम अधीक्षक कार्यालय में निबंधन शुरू किया गया. श्रम अधीक्षक कार्यालय के अनुसार 84 हजार बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड दिया जा चुका है. श्रम अधीक्षक कार्यालय की मानें तो इनकी चिकित्सा भी की जा रही है. पर जिस तेजी से कार्ड बन रहा है उससे यह संभावना जतायी जा रही है कि अगले साल 2016 के मार्च माह तक भी शायद ही 70 फीसदी भी बीपीएल परिवारों का कार्ड बनाया जा सके. एमडी इंडिया बना रही है कार्ड एमडी इंडिया नामक कंपनी कार्ड बना रही है. जबकि नेशनल इंस्योरेंस कारपोरेशन लिमिटेड बीमा करती है. स्मार्ट हेल्थ कार्ड के लिये बीपीएल परिवारों को 30 रुपये मात्र श्रम अधीक्षक कार्यालय में जमा करना पड़ता है. एमडी इंडिया द्वारा बीपीएल परिवारों का स्मार्ट हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है. एमडी इंडिया द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर स्मार्ट हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिये प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका को प्रति स्मार्ट हेल्थ कार्ड तीन रुपये दिये जा रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारी श्रम अधीक्षक रिपु सूदन मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पतालों के निबंधन की प्रक्रिया जारी है. एक सप्ताह के अंदर सभी निजी अस्पतालों की जांच डीएम द्वारा गठित कमिटी के आलोक में कराकर जितने भी निजी अस्पताल निबंधन के लिये आवेदन दिये हैं उन्हें योजना से संबद्ध कराया जायेगा. टीम में सिविल सर्जन, वरीय समाहर्ता व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. बासोपट्टी के लाल ने किया कमाल विदेशों में लहराया जिले का नाम फोटो- सत्येंद्र कुमार मधुबनी: जिले के बासोपटटी प्रखंड के जसो गांव के चिंतामणि ठाकुर के पुत्र सत्येंद्र कुमार ने बंगलादेश में सिल्वर स्टार के पुरस्कार से सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन किया है. स्टील प्लांटों में पर्यावरण संरक्षण की नयी तकनीक पर उनके शोध ने देश विदेश में तहलका मचा दिया है. इटली,आस्ट्रिया में भी इनकी तकनीक की काफी सराहना हुई है. देश के प्रतिष्ठित लॉयड स्टील ने उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है. उनकी प्रतिभा को देखते हुये इन्हें अफ्रीका के यूगांडा में भी भेजा गया था. पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिये उनके एसिड रिजेनरेशन की पूरे देश में सराहना हो रही है. विज्ञान प्रदर्शनी 7 दिसंबर से मधुबनी: 43 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान,गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी 7 से 9 दिसंबर 2015 तक एससीईआरटी पटना परिसर में आयोजित की गई है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को 6 दिसंबर तक अपना निबंधन कराने का निर्देश हेडमास्टरों को दिया है. प्रदर्श का कंप्यूटराइज्ड प्रतियां व सीडी भी साथ में लाने को कहा है. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. मुरली मनोहर सिंह के आदेश का पालन सुनिश्चित करने का श्री चौधरी ने निर्देश दिया है. रसोईये का होगा चयन मधुबनी: जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित बालिका छात्रावास में रसोईये के चयन के लिये डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को पत्र पहुंचा है. जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रति बालिका छात्रावास एक मुख्य रसोईया व दो सहायक रसोईये का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यालय को उपलब्ब्ध कराया जाना है. जिले में दो बालिका छात्रावास में चयन होगा. चित्रकला प्रतियोगिता 24 को मधुबनी: शहर के वाटसन हाई स्कूल परिसर में 24 नवंबर 2015 को मद्य निषेध दिवस पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर ही परिणाम घोषित किया जायेगा. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें