ऑपरेशन के बाद फर्श पर दी गयी जगह सामने आयी लापरवाही शिविर में 17 बंध्याकरण व चार महिलाओं को कॉपर टी लगाया गया फोटो: 1परिचय: मधवापुर में बंध्याकरण के बाद खाली फर्श पर लेटी महिलाएं. मधवापुर: शुक्रवार की देर रात मुख्यालय स्थित पीएचसी में मेरी स्टोप इंडिया नामक स्वयं सेवी संस्था द्वारा परिवार नियोजन शिविर में मधवापुर, वासुकी बिहारी उतरी एवं दक्षिणी पंचायत के सतरह महिलाओं का बंध्याकरण एवं चार को कॉपर टी लगाया गया. इस दौरान स्वयं सेवी संस्था व स्वास्थ्य महकमा द्वारा बरती गयी लापरवाही सामने आया. ठंढ बढ़ने के बावजूद उक्त एनजीओ द्वारा मरीजों के ठहराव के लिए गद्दे आदि की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिसके कारण ऑपरेटेड महिलाओं को फर्श पर ही अपने स्तर से विस्तर की व्यवस्था कर रात गुजारनी पड़ी. ऑपरेशन के बाद यह पूरी टीम मरीजों को स्थानीय चिकित्सक व कर्मचारीयों के भरोसे छोड़ कर चली जाती है. मुख्यालय में तो पीएचसी प्रभारी स्वयं मौजूद रहते हैं जिसके कारण इन मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है. लेकिन, जब यही शिविर किसी एपीएचसी पर आयोजित की जाती है तो ऑपरेटेड महिलाएं और उनके परिजन भगवान भरोसे रात गुजारने को विवश होते हैं. जबकि, इसका शुल्क पीएचसी द्वारा उक्त एनजीओ को भुगतान किया जाता है. शिविर में ऑपरेशन कर सेवा देने वालों में उक्त एनजीओ के सर्जन डॉ. राकेश कुमार, एनेस्थेटिक पर डॉ. मुकेश कुमार, काउंसलर सुबरदानी कुमारी, ओटी असिस्टेंट रीना कुमारी, प्रतिमा नायक, सुमन कुमारी, लैब टेक्निशियन ओमप्रकाश,प्रखंड समन्वयक दिनेश राय एवं जीतिंद्र मोहन शामिल थे. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. एके प्रभात, लिपिक आशुतोष कुमार झा सहित संबंधित आशा कार्यकर्ता मौजूद थी. प्रभारी डा. ए के प्रभात ने बताया है कि मरीजों की देखभाल के लिये उचित व्यवस्था किया गया था. हालांकि जगह कम रहने के कारण सभी मरीजों को उचित बिस्तर नहीं मिल सका है. आर्थिक नाकेबंदी के बाद अब यात्री वाहन पर भी लगेगी रोक, बैठक में निर्णय वाहन मालिकों को वाहन लेकर सड़क पर नहीं निकलने की चेतावनी फोटो: 2 परिचय: जनकपुर के पगला बाबा धर्मशाला में बैठक करते मोर्चा के शीर्ष नेतामधवापुर: मधेस आंदोलन के 98 वें व आर्थिक नाकेबंदी के 72 वें दिन भी नेपाल सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाने को लेकर धनुषा जिले के संयोजक परमेश्वर साह की अध्यक्षता में जनकपुर के पगला बाबा धर्मशाला में संयुक्त मधेसी मोर्चा में शामिल चार दल के शीर्ष नेताओं की बैठक शुक्रवार की देर शाम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुयी. बैठक में सबसे पहले धैर्य के साथ लंबी अवधि तक चलने वाले इस आंदोलन में महती भूमिका निभाकर सहयोग करने के लिए मधेस की जनता, नागरिक समाज, छात्र -नौजवान, व्यवसायी, किसान -मजदूर और मधेसी सरकारी अधिकारी -कर्मचारियों को धन्यबाद दिया गया. इसके बाद आंदोलन की उपलब्धि और इससे हुए नुकसान की समीक्षा कर अगली रणनीति पर पांच घंटे तक विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से मधेसवासियों राजमार्ग जाम और आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी. अनिश्चितकालीन ” चलु राज मार्ग, भरू राजमार्ग ” आंदोलन की सफलता के लिये अन्य जगहों के अलावे महोतरी के बर्दिबांस, धनुषा के ढ़लकेवर, सिरहा के मिरचईया, लहान एवं सर्लाही के हरिबन में राजमार्ग को शनिवार से जाम करने का निर्णय लिया गया. साथ ही मधेस वासियों से यह अपील की गयी कि आवशयक निजी कार्य के अलावे सड़कों पर बाइक नहीं निकालें, काठमांडू या अन्य जगह के लिए खुलने वाली नाईट बस व अन्य यात्री वाहन मालिकों से अपील की गयी कि वे गाड़ी अपने गैरेज में लगा लें, अन्यथा यात्री या माल लेकर सड़क से गुजरने पर उक्त वाहन को जलाकर नष्ट कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी उनकी स्वयं की होगी. खसवादी सरकार के रहनुमाओं को अवैध तरीके से उपभोक्ता वस्तु या पेट्रोलियम पदार्थ पहुंचाने वाले अपना धंधा बंद कर सबक ले लें नहीं तो अब पकड़े जाने पर वहीं सामग्री नष्ट कर दिया जायेगा. घंटों चली इस मैराथन बैठक में तमलोपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जनकपुर के पूर्व मेयर वृखेषचंद्र लाल, सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री हरिनारायण यादव, महोतरी जिला अध्यक्ष अभिराम शर्मा, रामशंकर मिश्र शाही, संघीय फोरम नेपाल के पूर्व सांसद नरेंद्र यादव, तमसपा के शुरेश पांडे, पूर्व सांसद रामनरेश यादव, सद्भावना के रामबाबू साह, धनुषा से मुक्ति नारायण यादव, सह महामंत्री सुरिता साह, लाकिशोर साह, संजय सिंह, शेषनारायण यादव, रूपनारायण मंडल, सर्लाही से सांसद जंगीलाल यादव, कौशल यादव, अशोक यादव, प्रमोद साह सहित महोतरी, धनुषा, सिरहा एवं सर्लाही जिले के तमलोपा, तमसपा, सद्भावना व संघीय फोरम नेपाल पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल थे.
ऑपरेशन के बाद फर्श पर दी गयी जगह
ऑपरेशन के बाद फर्श पर दी गयी जगह सामने आयी लापरवाही शिविर में 17 बंध्याकरण व चार महिलाओं को कॉपर टी लगाया गया फोटो: 1परिचय: मधवापुर में बंध्याकरण के बाद खाली फर्श पर लेटी महिलाएं. मधवापुर: शुक्रवार की देर रात मुख्यालय स्थित पीएचसी में मेरी स्टोप इंडिया नामक स्वयं सेवी संस्था द्वारा परिवार नियोजन शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement