19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेदय भुगतान की मांग को लेकर तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने किया घेराव

मनेदय भुगतान की मांग को लेकर तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने किया घेराव बीआरसी भवन का घेराव कर किया प्रदर्शनफोटो: 12 परिचय:-तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने किया घेराव व प्रदर्शनमधेपुर. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित दर्जनों तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को बीआरसी भवन का घेराव किया. […]

मनेदय भुगतान की मांग को लेकर तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने किया घेराव बीआरसी भवन का घेराव कर किया प्रदर्शनफोटो: 12 परिचय:-तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने किया घेराव व प्रदर्शनमधेपुर. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित दर्जनों तालिमी मरकज स्वयं सेवकों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को बीआरसी भवन का घेराव किया. विगत नौ माह से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित स्वयं सेवकों ने बीआरसी भवन के मुख्य गेट में तालाबंदी कर घंटों प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल तालिमी मरकज स्वयं सेवकों का कहना था कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा विगत 07 अक्टुबर को कुल 218 टोला सेवक एवं तालिमी मरकज स्वयं सेवकों के चार माह के मानदेय की राशि बीआरसी के खाते में भेज दिया गया. जिसमें 105 टोला सेवकों के चार माह का मानदेय का भुगतान कर दिया गया. जबकि तालिमी मरकज स्वयं सेवकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा ह. इन लोगों का कहना था कि मानदेय भुगतान में भेदभाव किया जा रहा ह.ै विगत नौ माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण हमलोगों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है . इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी ने मानदेय भुगतान में भेदभाव के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि तालिमी मरकज स्वयं सेवकों के चार माह का मानदेय भुगतान की प्रक्रिया जारी है. घेराव में मो. मुस्ताक, मो. मूसा नेशार खातुन्,ा हाजरा खातुन, नुसरत प्रवीण, गजाला प्रवीण, तब्बुसुम प्रवीण, मुमताज आलम, महताब आलम सहित दर्जनों तालिमी मरकज स्वयं सेवक शामिल थे.नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा करने का निर्देशमधेपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीआरपी एवं पंचायत सचिवों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को वर्ष 2003-05-06-08 एवं 2012 में नियोजित हुए पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों के आवेदन का शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित अन्य सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ मिथिलेश प्रसाद ,बीईओ शिव शंकर चौधरी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश से निगरानी विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. जिसमें नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित विभिन्न 39 विन्दुओं पर निगरानी विभाग द्वारा जांच की जायेगी. विदित हो कि राज्य के सभी प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. मधेपुर प्रखंड में करीब 700 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. बैठक में बीडीओ मिथिलेश प्रसाद, बीईओ शिवशंकर प्रसाद चौधरी, बीआरपी निर्मल कुमार सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें