मधुबनीः मुहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिये दरभंगा रेंज के पुलिस उच्चधिकारियों की बैठक शनिवार को हुई. छठ पर्व को लेकर कार्यालयों के बंद रहने के बावजूद समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीजी वायरलेस केएस द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी जीएस गंगवार, डीआइजी अनवर हुसैन, दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी के पुलिस अधीक्षक क्रमश: कुमार एकले, चंद्रीका प्रसाद एवं रंजीत कुमार मिश्र ने भाग लिया. बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिया गया है . उन्होंने कहा कि प्रत्येक अखाड़ा को लाइसेंस लेने के उपरांत हीमुहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति मिलेगी.
थानावार शांति समिति की बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है. प्रत्येक मुहर्रम अखाड़ा की वीडियोग्राफी का निर्देश भी दिया गया है ताकि उपद्रव की स्थिति होने पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा सके. एसडी श्री मिश्र ने बताया कि मुहर्रम में ताजिया के जुलूस निकालने के समय पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. किसी तरह के शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.कानूनी प्रावधानों की मिली जानकारीसांसद ने प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी ली