31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा. शुभकांत चौधरी बने रेलवे हन्दिी सलाहकार समिति के सदस्य

डा. शुभकांत चौधरी बने रेलवे हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्यफोटो: 11परिचय: नाम के अनुसार मधेपुर: हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. शुभकांत चौधरी को रेल मंत्रालय की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रुप में नामित किया गया है. इनके नाम का चयन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल […]

डा. शुभकांत चौधरी बने रेलवे हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्यफोटो: 11परिचय: नाम के अनुसार मधेपुर: हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. शुभकांत चौधरी को रेल मंत्रालय की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रुप में नामित किया गया है. इनके नाम का चयन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन में किया है. इस आशय का पत्र रेल मंत्रालय के राजभाषा निदेशक केपी सत्यानंदन ने डा. शुभकांत चौधरी को भेजा है. राजभाषा निदेशक ने आगामी 7 दिसम्बर 015 को रेल भवन नई दिल्ली में मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में हिंदी सलाहकार समिति की 58 वीं बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र भी भेजा है. इस पत्र में उनसे सुझाव भी मांगा गया है. विदित हो कि इससे पूर्व श्री चौधरी के नाम का चयन विदेश मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति में नामित किये जा चुके हैं. भोपाल में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेकर समूचे मिथिलांचल का मान बढ़ा चुके हैं. फिलहाल रेल मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रुप में चयन किये जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अलावे दरभंगा के सांसद कृति आजाद झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है. इनके चयन पर हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के प्राचार्य डा. मेघन प्रसाद, प्रो. डा. देवकांत मिश्र, प्रो. भीमनाथ झा, प्रो. डा. विश्वनाथ राउत, प्रो. डा. मदन झा, प्रो. उमर फारुक दिनेश पाठक विष्णु टिबड़ेवाल सहित कई लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है.नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरूफोटो: 12परिचय: छठ पर्व की तैयारी में जुटी ब्रती मधेपुर . छठ व्रतियों के द्वारा नहाय खाय के साथ सूयोर्पासना का चार दिवसीय छठ पर्व रविवार को शुरू हुआ. महाआस्था के इस पर्व में छठ व्रतियों ने अहले सुबह विभिन्न नदियों व तालाबों में स्नान कर आस्था निवेदित की तथा अरवा अरवाईन भोजन किया. इस पर्व को लेकर बाजार में दिनभर रौनकता बढ़ी रही. लोग पर्व में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की खरीदारी में जुटे रहे. विशेषकर बाजार में केला नारियल की मांग ज्यादा बढ़ गयी है. इस मांग को देखते हुए व्यवसायियों के द्वारा ट्रक से माल मंगाया जा रहा है. पर्व की अन्य सामग्री, सुप डगरा,कोनिया, मिट्टी से बने हाथी, दीप आदि की बिक्री भी काफी हो रही है. विभिन्न गांवों के घाटों की साफ सफाई कार्य भी जोर शोर से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग के द्वारा घाटों पर रौशनी का इंतजाम करने की दिशा में पहल शुरू किया जा चुका है. प्रशासन के द्वारा भी क्षेत्र के विभिन्न 17 खतरनाक घाटों को चिंह्ति किया गया है. इस घाटों पर नाव नाविकों सहित गोताखोरों की तैनाती की व्यवस्था की गयी है इसके अलावे इन घाटों पर पर्यवक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सी ओ आर आर श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि छठ पर्व में घाटों पर विशेष नजर रखी जायेगी. पेड़ से लटकी लाश बरामद, हत्या की आशंकापत्नी पर हत्या कर लाश छिपाने का मृतक के भाई ने लगाया आरोपफोटो : 13परिचय: लाश को देखने उमड़ी भीड़, घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधिकारीझंझारपुर . भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैंठीबाली गांव के एनएच 57 के किनारे आम के बगीचे में एक युवक का लाश पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवक की पहचान महिनाथपुर गांव निवासी रामेश्वर मंडल का 46 वर्षीय पुत्र गोपाल मंडल के रूप में की गयी है . पेड़ से लटके लाश की जानकारी आस के लोगों को हुई . लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस तो दिया गया. भैरवस्थान थाना के थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास, एसआई सरोज कुमार सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया. लाश को पोस्टर्माटम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गोपाल 14 नवंबर से लापता था. जिसकी जानकारी पुलिस को दी जा चुकी थी. पुलिस द्वारा तहकीकात शुरू कर दी गयी है. मृतक के गायब होने के अगले ही दिन एक दिन बाद ही ऐसी घटना हो जायेगी. इसकी ग्रामीण ने परिकल्पना नहीं की थी. गोपाल की मौत की खबर पाकर सैकड़ो की संख्या में लोग गाछी में उमड़ पड़ी. भाई जयराम मंडल ने बताया कि आशंका है कि भाई की पत्नी मालती देवी ने ही अपने पति की हत्या करवायी है. हत्या करवाकर लाश को हैंठीबाली गांव के नरेह बगीचा में आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. वह गांव से फरार हो गयी है. उसका अभी तक सुराग नहीं लग रहा है. इधर, पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने की बात बतायी है. पुलिस को आने में देरी होने के सवाल पर एक समय लोग आक्रोशित हो गये थे. पर नरूआर पंचायत के पंचायत समिति चंद्रशेखर पासवान एवं समाजसेवी राधव चौधरी ने भीड़ को शांत करवाया. न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास ने बताया है कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें