मधुबनी . छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से किये जा रहे उपायों का निरीक्षण रविवार को पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने किया. एसपी ने काली मंदिर परिसर स्थित गंगा सागर पोखरा, मुरली मनोहर मंदिर स्थित पोखरा, सुड़ी स्कूल के पास अवस्थित तालाब, नगर परिषद के पास अवस्थित तालाब सहित शहर के अन्य कई तालाब पर घाटों का निरीक्षण किया.
एसपी श्री अख्तर के साथ सदर एसडीओ शाहिद परवेज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा सहित कई पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे. एसपी श्री अख्तर ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा से गहरे पानी में बैरिकेडिंग लगाने के संदर्भ में जानकारी ली.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा ने एसपी को बैरिकेडिंग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रमुख तालाबों में गहरे पानी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस अधीक्षक श्री अख्तर ने बताया कि छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. पुलिस बल की तैनाती रहेगी. काली मंदिर स्थित तालाब घाट पर नाव की भी व्यवस्था की जायेगी. छठ घाट पर पटाखा के बिक्री को प्रतिबंधित रहेगा ़