19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन ईकाई की लापरवाही से नहीं मिली नियोजित शक्षिकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति

नियोजन ईकाई की लापरवाही से नहीं मिली नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नतिसरकारी आदेश की नियोजन इकाई कर रही अनदेखी मधवापुर. नियोजन ईकाई की लापरवाही की वजह से प्रखंड के सैकड़ों पंचायत एवं प्रखंड स्नातक प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षक विभागीय आदेश जारी होने के नौ महीने बाद भी स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति पाने से […]

नियोजन ईकाई की लापरवाही से नहीं मिली नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नतिसरकारी आदेश की नियोजन इकाई कर रही अनदेखी मधवापुर. नियोजन ईकाई की लापरवाही की वजह से प्रखंड के सैकड़ों पंचायत एवं प्रखंड स्नातक प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षक विभागीय आदेश जारी होने के नौ महीने बाद भी स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति पाने से वंचित हैं. इसके कारण ये शिक्षक वेतनमान निर्धारण में स्नातक ग्रेड पे के लाभ से वंचित रह गये हैं. बताते चलें कि विभागीय आदेशानुसार जनवरी महीने में ही प्रखंड के सभी स्नातक पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों से प्रोन्नति के लिये जरूरी प्रपत्र के साथ शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति बीआरसी स्तर पर जमा कराये गये थे. पर तमाम नियमों निर्देश को ताख पर रखकर नियोजन ईकाई इन आवेदन प्रपत्रों पर कुंडली मारकर बैठी हुयी है. इसके कारण स्नातक शिक्षकों को चौबीस सौ रुपए प्रति महीने का घाटा हो रहा है. इससे इन शिक्षकों में रोष पनप रहा है. अपने हक और अधिकार के लिए शिक्षकों में पनपते रोष को देखते हुये प्रखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल लगातार नियोजन ईकाई के सचिव सह बीडीओ और बीईओ के दरवाजे खटखटा रहे हैं. पर इन अधिकारियों पर इस भेंट और आग्रह का कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा. इस अवधि में कई बीडीओ आये और गये लेकिन स्नातक शिक्षकों के सीधे जीवन से जुड़ा फाइल अधिकारियों के कार्यालय के किसी कोने में दबकर धूल फांक रहा है. जबकि डीईओ मधुबनी ने सरकार व विभाग के निर्देशानुसार बेसिक ग्रेड पंचायत प्रखंड व नगर शिक्षक के रूप में आठ वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की जाने का हवाला देते हुए प्रोन्नति देने का आदेश दिया था. बावजूद, इतने दिनों बाद भी सरकार के नियमावली के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू नहीं करने को लेकर नाराज डीईओ ने इसे नियोजन ईकाई द्वारा सरकारी प्रावधानों को जान बूझ कर उल्लंघन करना मानते हुये शिक्षकों के मनोबल को ह्रास करने की बात कही है. इसके तहत जून माह में पत्र निर्गत करते हुए बीस दिनों के भीतर जिले के सभी नियोजन ईकाई को स्नातक ग्रेडेशन निर्धारित कर प्रोन्नति की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया था. लेकिन, नौ महीने बाद भी किसी नियोजन ईकाई ने ग्रेडेशन निर्धारित कर स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की दिशा में अबतक कार्रवाई नहीं की है. इसकी प्रति डीईओ ने डीपीओ स्थापना, सभी बीडीओ, बीईओ, पंचायत सचिव, अराजपत्रित शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी जरुरी कार्यार्थ एवं सूचनार्थ दिया था. संघ के प्रखंड अध्यक्ष रुक्मिणी रमण मिश्र, सचिव मुजीबुर्र रहमान, उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने संयुक्त हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्नातक शिक्षक के हित में प्रखंड के सभी नियोजन ईकाई से शीघ्र प्रोन्नति देने की मांग की है.क्या कहते हैं अधिकारीइस बाबत बीडीओ सह नियोजन ईकाई के सचिव एसएस राय ने बताया कि आचार संहिता को लेकर प्रोन्नति में विलंब हुई. जल्द ही प्रोन्नति की कार्रवाई की जायेगी.दशहरा, मुहर्रम की तरह शिक्षकों की दीवाली भी मनेगी फीकी मधवापुर . सरकारी आवंटन मिलने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दशहरा और मुहर्रम की तरह प्रखंड के नियोजित शिक्षाकंं की दीपावली भी वेतनमान नहीं मिलने के कारण फीकी मनेगी. बताते चलें कि प्रधान सचिव, बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ने 29 अक्टूबर 015 को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 02 नवंबर 015 तक हरहाल में नियोजित शिक्षकों के नये निर्धारित वेतनमान के अनुरूप वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया था. जिले के राजनगर, कलुआही सहित कई प्रखंडों में भुगतान भी कर दी गयी है और कई जगह प्रक्रियाधीन है. लेकिन, इस प्रखंड के शिक्षकों को दीपावली में भी अपने संघर्ष की बदौलत सरकार द्वारा मिलने वाली वेतनमान अधिकारियों की लापरवाही के कारण वेतन मिलने की आशा दूर -दूर तक नजर नहीं आ रही है. प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रुक्मिणी रमण मिश्र, उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद एवं सचिव मोजिबुर्र रहमान सहित कई शिक्षकों ने अधिकारियों से दीवाली से पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग की है.क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत पूछने पर बीईओ सह डीडीओ उमेश बैठा ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया जारी है, दिवाली से पूर्व ही शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें