28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 प्रतिषत झंझारपुर में हुआ मतदान

झंझारपुर : बिहार विधान सभा चुनाव के झंझारपुर विधान सभा में छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान मतदान संपन्न हुआ़ झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव के मतदान में मत की प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा़ सुबह आठ बजे 7 प्रतिशत मतदान हुआ था़ 9 बजे 11, 10 बजे 15, 11 बजे 15, 12 बजे 36, […]

झंझारपुर : बिहार विधान सभा चुनाव के झंझारपुर विधान सभा में छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान मतदान संपन्न हुआ़ झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव के मतदान में मत की प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा़ सुबह आठ बजे 7 प्रतिशत मतदान हुआ था़

9 बजे 11, 10 बजे 15, 11 बजे 15, 12 बजे 36, 01 बजे 36, 02 बजे 47, 03 बजे 53, 04 बजे 57 एवं 05 बजे 61 प्रतिशत मतदान की प्रशिशता रही़ मतदान शुरू होने के बाद एक बूथ पर 55 वोट गिरने के बाद र्ठबीएम में खराबी आ गयी थी़ जिसको समय रहते इंजिनियर की टीम ने ठीक कर लिया़ इसके अलावे सात बूथ पर ईबीएम में खराबी रहने के कारण बदल गया़ वहीं छह बूथों पर ईबीएम में हल्की फुलक्ी खराबी आ गयी थी़

जिसको तत्काल ही ठीक कर लिया गया़ वहीं विधान सभा के संतनगर गावं के बूथ संख्या 11 पर सिपाही द्वारा किसी खास पार्टी के समर्थन में बरगलाया जा रहा था़ जानकारी पर ग्रामीण भड़क गये़ तथा विरोध में हंगामा करने लगे़ हंगामा को देखते उक्त सिपाही को दुसरे जगह भेजा गया़ ग्रामीण रामचन्द्र झा ने बताया कि इसकी शिकायत वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया था़

इतने देर में उक्त सिपाही द्वारा मदद किया जाना जारी था़ इस ग्रामीण उग्र हो गये़ तथा हंगामा करने लगे़ निर्वार्ची पदाधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के साथ चुनाव कर्मी भी धन्यवाद के पात्र हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें