28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांगी पंचायत में 45 लाख का गबन !

मधुबनी/फुलपरासः मनरेगा योजना में करीब 45 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन किये जाने के आरोप को लेकर सांगी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीडीसी ने दिया है. वित्तीय वर्ष 11-12 एवं 12-13 में मनरेगा योजना में व्यापक तौर पर अनियमितता एवं गबन करने का […]

मधुबनी/फुलपरासः मनरेगा योजना में करीब 45 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन किये जाने के आरोप को लेकर सांगी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीडीसी ने दिया है. वित्तीय वर्ष 11-12 एवं 12-13 में मनरेगा योजना में व्यापक तौर पर अनियमितता एवं गबन करने का आरोप विगत दिनों पंचायत के उपमुखिया एवं घोघरडीहा प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिला प्रशासन को की गयी थी. इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने एनइपी निदेशक रंग नाथ चौधरी, वरीय समाहर्ता रवि शंकर शर्मा, सहायक अभियंता को जांच की जिम्मेदारी दी गयी. जांच के दौरान गठित जांच दल ने विभिन्न पहलुओं की जांच की.

सांगी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक अजीत कुमार यादव के मिलीभगत से कथित तौर पर 49 लाख 41 हजार 835 रुपये का गबन किया गया. इसके तहत वित्तीय वर्ष 11-12 में 25 लाख 84406 रुपये एवं 12-13 में 1957329 रुपये की कथित हेराफेरी की गयी है. इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त डीएन मंडल ने घोघरडीहा प्रखंड के पीओ को तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. इधर हरलाखी प्रखंड के नहरनियां पंचायत में बीआरजीएफ योजना में कथित तौर पर मृत व्यक्ति के नाम पर भुगतान करने का मामला गंभीर बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर पंचायत के दर्जनों लोगों ने एसपी से इस मामले के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 10-11 में नहरनियां पंचायत में बीआरजीएफ एवं 12वीं वित्त योजना के तहत योजना संचालित की गयी थी. इसमें ट्रैक्टर से मिट्टी भराई के नाम पर मृत व्यक्ति मोहीबुल व लक्ष्मेश्वर नामक व्यक्ति को भुगतान किया गया था. इस मामले की जांच बीडीओ ने की थी. इसमें उक्त आरोप को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस बाबत उप विकास आयुक्त डीएन मंडल ने बताया है कि मामले को लेकर थाना प्रभारी से व्यापक तौर पर दिशा निर्देश दिया जा रहा है.

फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल के घोघरडीहा प्रखंड के सांगी पंचायत के मुखिया एवं रोजगार सेवक पर डीडीसी के आदेश पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सांगी पंचायत के मुखिया किरण देवी पर दस दिन पहले दिये गये शपथ पत्र में साक्ष्य छुपाने का आरोप है. जिला पदाधिकारी के आदेश पर बीडीओ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस तरह सांगी पंचायत के मुखिया पर यह दूसरी प्राथमिकी है. इधर, कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पंचायत में मनरेगा योजना की जांच कराने डीआरडीए के डायरेक्टर रंगनाथ चौधरी एवं वरीय समाहर्ता तथा अभियंताओं की टीम सांगी पंचायत पहुंचा था. लेकिन पंचायत के मुखिया एवं रोजगार के सेवक अमित कुमार सभी अभिलेख के साथ जांच में उपस्थित नहीं हुए. बाद में जांच टीम द्वारा अनेक योजनाओं की स्थलीय जांच की गयी जिसमें कई त्रुटियां पायी गयी. डीडीसी के आदेश पर कार्यक्रम पदाधिकारी मुखिया एवं रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर स्थानीय थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दी गई है. डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि सांगी पंचायत के मुखिया पर दूसरी मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें