28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां नहीं है घरों में शौचालय

यहां नहीं है घरों में शौचालय -अब तक नहीं पहुंची बिजली -बेनीपट्टी के पुरबारीटोल के सौ से अधिक परिवार का हाल फोटो:7परिचय: फूस के घरों में रहते लोग बेनीपट्टी. अनुमंडल मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूरी पर बसे कटैया पंचायत के पुरबारीटोल स्थित वार्ड पांच के सौ से अधिक परिवार के तकरीबन तीन हजार अल्पसंख्यक […]

यहां नहीं है घरों में शौचालय -अब तक नहीं पहुंची बिजली -बेनीपट्टी के पुरबारीटोल के सौ से अधिक परिवार का हाल फोटो:7परिचय: फूस के घरों में रहते लोग बेनीपट्टी. अनुमंडल मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूरी पर बसे कटैया पंचायत के पुरबारीटोल स्थित वार्ड पांच के सौ से अधिक परिवार के तकरीबन तीन हजार अल्पसंख्यक आबादी आज भी घोर उपेक्षा की शिकार है. आजादी के इतने लंबे समय गुजर जाने के बाद भी आज तक यह टोला पूरी तरह उपेक्षित रहा है. सरकारी चापाकल भी नहीं यहां न तो अब तक बिजली जलायी जा सकी है, न ही स्वास्थ्य सेवा के लिये कोई स्वास्थ्य सेंटर ही खोले जा सके हैं. पूर्व में इस टोले में एक प्राथमिक विद्यालय का नवसृजन किया गया था और कुछ दिनों तक टोले में चलाया भी गया था, लेकिन वह भी टोला से काफी दूर हटकर उसका भवन निर्माण कर देने के कारण टोले के अधिकांश बच्चें विद्यालय जाने से हिचकते हैं. टोले का अधिकांश मकान फूस के व कच्चे हैं. इस टोले के एक भी परिवार के पास शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. दूर-दूर तक सरकारी चापाकल नहीं होने की बात स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बतायी जा रही है. इससे स्पष्ट होता है कि विकास की रोशनी से अब तक यह टोला अछूता रहा है. यहां के लोगों के रहन सहन से ही पता चलता है कि अधिकांश लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इसमें से अधिकांश परिवार बेहद गरीबी के अभिशप्त हैं.क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण मो अशफाक, मो मुस्तुफा, मो हाफीज, मास्टर शब्बीर व मो शाकीर कहते हैं कि पूरे गांव में करीब 20 परिवार को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल सका है, लेकिन इसमें बिचौलिये के द्वारा अवैध उगाही के कारण कई गरीब लोग अपना भवन का निर्माण पूर्ण नहीं कर पाते हैं. इन लोगों ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा मिलनेवाले सभी चापाकल जरूरतमंदों को मिलने के बजाय पिछले रास्तों से बेच दिये गये. वहीं, खैतून निशां , ताजून निशा व सालिया खातून समेत अन्य महिलाएं कहती है किसी भी दल के जनप्रतिनिधियों ने इस टोले के विकास से सरोकार नही रखा और चुनाव के दौरान विकास का बाजार भुनाने के लिए हर दिन दस बारह लोग जरूर पहुंच जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें