खरड़ख गांव से मृतका का बच्चा बरामद -मंगलवार को मां की हत्याकर बच्चे को कर दिया गया था गायब -महरैल गांव की घटना झंझारपुर. अनुमंडल के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव में हुई मंगलवार को विवाहिता की हत्या के आरोपित उसके पति, सास, ननद, देवर के साथ चार अन्य पड़ोसी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि मृतका के अबोध बच्चे शंकर सम्राट को भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खरड़ख गांव से पुलिस ने बरामद किया है. बच्चे को मृतका के परिजन के हवाले कर दिया गया है. इस घटना की निंदा चारों तरफ हो रही है तथा सभी आरोपितों को पुलिस को जल्द गिरफ्तारी के लिए मांग की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजन को सौंप दिया है. भाई सुबोध नारायण झा, नरूआर गांव के संबंधी इस नाथ झा ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करें. गौरतलब हो कि बुधवार को इस मामले में एक पड़ोसी विनय झा एवं मृतका के ससुर हरिमोहन झा को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार दोनों ने पुलिस के समक्ष लाश को बोरे में डालकर कमला नदी किनारे दफनाये जाने की बात स्वीकार की थी. इसमें परिजन के अलावे पांच अन्य पड़ोसी की संलिप्ता भी स्वीकारी थी. इसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर ली है. इधर, इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हो गये. मृतका के भाई सुबोध नारायण झा के बयान पर मामला दर्ज किया गया. भाई सुबोध ने बताया कि छह भाई बहन में सबसे छोटी बहन थी. बड़े लाड़ प्यार से पाला गया था. मायके हुआ गमगीनइधर, मायके सकरी थाना के भवानी पुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. जिसे भी ये खबर मिल रही है, वह मृतका के पिता वशिष्ठ नारायण झा के घर का रूख कर रहा था. भवानी बच्चे से ही गांव की चहेती थी. सभी लोगों के बीच अच्छा व्यवहार को लेकर जानी जाती थी. मां व पिता को भवानीपुर के ग्रामीण दिलासा तो जरूर देते हैं. लेकिन भवानी का चेहरा सामने आते ही खुद आंसू को रोक नहीं पा रहे थे. गुरुवार को भाई द्वारा भवानी का अंतिम संस्कार महरैल गांव में ही कर दिया गया.क्या कहते हैं अधिकारीडीएसपी फरोर्गुद्दीन ने बताया कि अनुसंधान जारी है. पुलिस अन्य आरोपितों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
BREAKING NEWS
खरड़ख गांव से मृतका का बच्चा बरामद
खरड़ख गांव से मृतका का बच्चा बरामद -मंगलवार को मां की हत्याकर बच्चे को कर दिया गया था गायब -महरैल गांव की घटना झंझारपुर. अनुमंडल के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव में हुई मंगलवार को विवाहिता की हत्या के आरोपित उसके पति, सास, ननद, देवर के साथ चार अन्य पड़ोसी अभी भी पुलिस की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement