मधुबनी : मोहर्रम का त्योहार शहर में शनिवार को ताजिए के जुलूस निकालकर मनाया गया. इस मौके पर भौआड़ा, सिंहनिया चौक, कोतवाली चौक, बड़ी बाजार, गोआ पोखर, गदियानी समेत विभिन्न चौक-चौराहों से ताजिए का जुलूस निकालकर ताजिया मिलान कराया गया. मोहर्रम के त्योहार के संदर्भ में मौलाना अबुजर कासमी ने बताया कि हक के लिए जान देने वालों का साथ देने और उनकी याद में गम मनाने का यह पर्व है. इस दिन को शहीदे करबला के नाम से भी जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि हजरत हुसैन की अच्छाई को आम करने के लिए अपनी जान को कुर्बान किया और पूरी दुनिया को यह पैगाम दिया कि जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ो. जालीमों को जुल्म व दहशत फैलाने ना दो. चाहे तुमको इस कार्य के लिए अपनी जान देनी पड़े. पूरी दुनिया में एक ही जंग लड़ी जा रही है वो है हक और नाइंसाफी की जंग इस पर विजयी पाना है.
सुरक्षा को लेकर थी कड़ी व्यवस्था : मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. शहर के हर चौक -चौराहे पर पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त मुख्य स्थानों पर की गई थी. केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस शहर में गश्त लगा रही थी. सदर एसडीओ मो. शाहिद परवेज, एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, पुलिस निरीक्षक मो. इस्लाम, नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे.
झिझिआ नृत्य के दर्शकों का मन मोहापारंपरिक नृत्य का हुआ प्रदर्शनफोटो:20 परिचय: झिझिया नृत्य करती बच्ची मधुबनी. लोक कला कुंभ से संचालित वालीवुड डांस स्कूल की ओर से प्रस्तुत झिझिया उत्सव कार्यक्रम में 120 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बाबू साहेब परिसर से प्रारंभ हुए झिझिया नृत्य की शुरुआत अजय प्रसाद ने झंडी दिखाकर किया. शंकर चौक, कारक पट्टी, गिलेशन बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचा. बच्चों ने डांडिया व गड़बा नृत्य का भी प्रदर्शन किया.
मानसी, अदिति, साक्षी, रितिका, गुंजा, पुनीता, ईशा, कश्यप को डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण बच्चों को देने के लिए मास्टर बिटिया से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुमन महासेठ, प्रो. कुलधारी सिंह, सर्व नारायण मिश्र, प्रमोद सर्राफ, निदेशक विक्रांत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. 25 वर्षों में राज्य पिछड़ गया: महतो बैठक को संबोधित करते भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो मधुबनी. भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिस्फी विधान सभा प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के इजरा गांव में बैठक की.
बैठक में श्री महतो ने कहा कि भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता लोगों में राह संदेश घर घर जाकर देंगे कि राज्य में पिछले 25 वर्षों के शासन में ना तो कोई विकास हुआ और ना ही राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए यहां के राजनीतिक दलों के नेताओं ने कोई प्रयास किया. भाजपा, जदयू राजद सत्ता में आने के लिए समाज में विद्वेष फैलाकर लोगों को बांट रही है. पार्टी इसका विरोध करेंगी. स्वास्थ्य के नाम पर यहां के लोगों को छला गया.
शिक्षा के नाम पर ठगा गया ऐसे में लोगों को विकल्प चाहिए. वह विकल्प भारतीय मित्र पार्टी दे सकती है जो जिले में रोजगार के लिए उद्योग लगायेगी. शिक्षा के लिए नये नये संस्थान की स्थापना करायेगी. वोट अमूल्य है सही प्रत्याशी व दल को ही दें. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष सह मधुबनी प्रत्याशी इनामुर रहमान, जिलाध्यक्ष ललित कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.