पुलिस ने हैलीकाप्टर किया जब्त
मधुबनी़ : खजौली के ब्रह्मदेव चंद्रकला इंटर स्नातक महाविद्यालय परिसर में बिना मंजूरी के उतारे गये एक चार सीट वाली निजी हैलीकाप्टर को स्थानीय थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है.यह हैलीकाप्टर पिपुल इंडिया फाउंडेशन के निदेशक देवेश कुमार झा की बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 141- 15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.