28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, तीन घायल

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, तीन घायल पंडौल : पंडौल स्वास्थ्य केंद्र में फर्द बयान दर्ज कराते हुए पीडि़त लड़की अनिता कुमार(काल्पनिक नाम) ने बताया है कि बीते सोमवार की शाम वह अपने गांव के मेघौल दहीवत में घास काट रही थी. तभी गांव के भुट्टू दास व राम चंद्र दास ने उसके […]

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, तीन घायल

पंडौल : पंडौल स्वास्थ्य केंद्र में फर्द बयान दर्ज कराते हुए पीडि़त लड़की अनिता कुमार(काल्पनिक नाम) ने बताया है कि बीते सोमवार की शाम वह अपने गांव के मेघौल दहीवत में घास काट रही थी.

तभी गांव के भुट्टू दास व राम चंद्र दास ने उसके साथ मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने लगे. उक्त घटना के बाद लड़की के पिता की ओर से आरोपी की पिटाई कर छोड़ दिया गया. इसके बाद बुधवार को आरोपी के पिता रामचंद्र दास, प्रयाग दास, मनुदास, गुड्डू मंडल आदि लड़की के घर में घुसे और मारपीट करते उसे जबरन उठाकर गाड़ी में ले जा रहे थे.

विरोध करने पर अनीता देवी, जलेश्वर आदि घायल हो गये.इनका इलाज पंडौल अस्पताल में चल रहा है. पंडौल के थाना प्रभारी रूपक रंजन ने जांच कर कार्यवाई की बात कही है. हड़ताल के कारण बंद रही

दुकानेंजिले में 1500 दवा दुकान ने बंद कर किया विरोध दवा के लिए भटके मरीज 10 मधुबनी. ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के निर्णय और बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्देश के आलोक में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से आनलाइन मेडिसीन की बिक्री के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंदी के समर्थन जिले की सभी दवा की दुकानें बुधवार को बंद रहीं. आकस्मिक सेवा के लिए जिला मुख्यालय में तीन एवं प्रखंड मुख्यालय में एक एक दवा की दुकान खुला रहा.

ऑनलाइन दवा की बिक्री ई फार्मेसी की ओर से की जाने वाली गतिविधियों,ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट 1940 का उल्लंघन है. जिसका विरोध दवा विक्रेता संघ ने किया है. जिले में दवा दुकानों की हड़ताल के कारण लगभग 350 थोक और 1150 खुदरा दुकान बंद रही. इस संबंध में जिला संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश महतो की अध्यक्षता में हुई.

जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव के संचालन में ललन राउत, उदय जाएसवाल, गोपाल प्रसाद, मनोज मेहता, कबीर अंसारी, संजय कुमार, गणेश राय, जकी अहमद, कंशर इकबाल उर्फ मिंटू, मनोज मेहता, नरेश कुमार, मुसद्दीक नईम शामिल थे.दवा के लिए लोग रहे परेशान :

दवा दुकानों के हड़ताल के कारण सदर अस्पताल एवं निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. दवा के लिए भटक रहे राजेश कुमार ने बताया कि दवा की दुकान के बंद रहने से परेशानी हो रही है.

कुछ ऐसे ही मरीज शंभू कुमार, रौशन ठाकुर, सुरेश महतो ने बताया दवा की दुकान के हड़ताल के कारण दवा नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें