मधवापुर : विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं का योगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन मंगलवार को प्रखंड के बैंगरा गांव स्थित आदर्श शिशु विद्या मंदिर में कुमुदिनी एजुकेशनल कम चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया.
ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य स्लम महिलाओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करना है. कार्यक्रम में संस्था की चेयरपर्सन उषा कुमारी ने कहा कि 49 प्रतिशत आबादी के सहयोग बिना बुलंद भारत की कल्पना बेमानी होगी. एक सर्वे का हवाला देते हुए श्रीमती कुमारी ने कहा कि जितने तेजी से भारत की महिलाएं शिक्षित होंगी उतनी ही तेजी से देश का विकास होगा.
इसलिए आगामी पांच नवंबर को पहले बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा स्वच्छ एवं ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में मतदान फिर जलपान करने का संकल्प लें.
इस क्रम में उन्होंने ट्रस्ट की ओर से बैंगरा गांव में वयस्क अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित करने के लिए जल्द ही एक शिक्षा केंद्र खोलने की घोषणा की.
परिचर्चा को अन्य लोगों के अलावे ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रो विभा कुमारी, जिला प्रभारी एवं आदर्श शिशु विद्या मंदिर के संचालक श्री राकेश ठाकुर, अंकिता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी ने संबोधित किया. मौके पर भारी संख्या में अशिक्षित दलित एवं पिछड़ी महिलायें मौजूद थी रहें. आगत अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन अंकुर कुमार ने किया.