28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र हम से, वोट करें गर्व से

हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय कौआहा में साक्षरताकर्मी व स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जहां सेक्टर पदाधिकारी चंद्रवीर कुमार ने हरी झंडी दिखा रैली को गांव के टोले-टोले तक जाने के लिए रवाना किया. जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से हुराहि, […]

हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय कौआहा में साक्षरताकर्मी व स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

जहां सेक्टर पदाधिकारी चंद्रवीर कुमार ने हरी झंडी दिखा रैली को गांव के टोले-टोले तक जाने के लिए रवाना किया. जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से हुराहि, गिदराही एंव कौआहा गांव में मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करते हुए

पुन: विद्यालय पहुंची. इस दौरान कर्मी व बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्थी लिए जागरूकता अभियान के तहत नारे लगाये. मतदान हमारा अधिकार है,

लोकतंत्र हम से, वोट करें गर्व से सहित कई प्रकार के नारे लगाते हुए गांव में रैली निकाली. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए सेक्टर पदाधिकारी चंद्रवीर कुमार ने साक्षरता कर्मियों को कहा कि आप लोग गांव के साथ अपने-अपने मोहल्लों में लोगों को जागरूक करने का काम करें.

इससे विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत में अपेक्षित इजाफा हो पायें. वहीं, पांच नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप हर हालत में सब काम छोड़कर पहले मतदान करना सुनिश्चित करें, ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सके.

इसलिए इस विधानसभा चुनाव में स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करने को ध्यान में रखते हुए बिहार के तमाम मतदाताओं को अवश्य मतदान किये जाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर स्कूल के एचएम आलोक कुमार रंजन ने कहा कि सभी मतदाताओं के मतदान से राज्य में बेहतर लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने में सहूलियत होगी.

वहीं, दूसरी ओर साक्षरता कार्यालय उमगांव परिसर से साक्षर भारत अभियान के कर्मियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत समन्वयक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली.

मौके पर एचएम सह बीएलओ आलोक कुमार, बीएलओ देवेंद्र यादव, प्रमोद यादव, शिक्षक श्रीराम जी, प्रीति प्रिया, सुरभि, वरीय प्रेरक धमेंद्र कुमार, कृष्णा-रानी, रामलखण सदाय, रामाशीष सदाय, कृष्णा देवी, सुलोचना देवी, जहुर रेजा, अजिमा खातून मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें