आज पहुंचेगा आइसीएआर वैज्ञानिकों का दल
सीतामढ़ी : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आइसीएआर) लखनऊ(यूपी) के ईख अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों का एक दल 12 अक्तूबर को रीगा प्रखंड के चैनपुरा गांव में किसानों के साथ परिचर्चा कार्यशाला में भाग लेंगे.
सीतामढ़ी किसान क्लब संघ के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त कार्यशाला में गन्ने की नयी प्रभेद एवं किट व्याघी पर रोकथाम की नयी-नयी जानकारी दी जायेगी. कृषि विज्ञान केंद्र, पुपरी के वैज्ञानिक भी इस कार्यशाला में भाग लेंगे.