औंसी (मधुबनी) : औंसी ओपी क्षेत्र के बलाट गांव में गुरु वार की रात मजदूरी मांगने गये मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं बीच बचाव करने गयी उसकी मां सकुनी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
उसे डीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना को लेकर मृतक मजदूर के भाई पवित्र चौपाल के बयान पर दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, भोगेंद्र चौपाल गुरु वार की रात उपेंद्र चौपाल के घर अपनी मजदूरी के सौ रु पये मांगने गया था.
इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते वहां उपस्थित सुरेश चौपाल, जनक चौपाल, पारो देवी सहित कई लोगों ने भोगेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी तुरंत औंसी ओपी प्रभारी मो साजिद को दी गयी. वह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल भोगेंद्र को एक निजी अस्पताल में भरती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, भोगेंद्र चौपाल व उपेंद्र चौपाल एक तालाब की सफाई का ठेका चार हजार रु पये में लिये थे. दोनों के बीच राशि का वितरण किया गया था. कुछ राशि का हिसाब नहीं हो सका था. इस कारण भोगेंद्र बीती रात एक सौ रु पये मांगने उसके पास चला गया. इसी को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी.
उपेंद्र चौपाल के परजिनों ने भोगेंद्र को पकड़ कर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.पुलिस ने मौके से पारो देवी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी मो साजिद ने बताया कि पवित्र चौपाल के बयान पर उपेंद्र चौपाल, पारो देवी, सुरेंद्र चौपाल सहित करीब एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.