27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खफा अभिभावकों ने एचएम को बनाया बंधक

सिंहवाड़ा : सिमरी उच्च विद्यालय के गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अभिभावको ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंधीर कुमार सिंह को घंटो बंधक बनाये रखा. अभिभावको का आरोप था क पढाई-लिखाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी होती है. बैठने का उपस्कर नहीं है. शौचालय विद्यालय मे केवल एक है, जहां सभी छात्र-छात्र एवं शिक्षक उपयोग में […]

सिंहवाड़ा : सिमरी उच्च विद्यालय के गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ अभिभावको ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंधीर कुमार सिंह को घंटो बंधक बनाये रखा. अभिभावको का आरोप था क पढाई-लिखाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी होती है.
बैठने का उपस्कर नहीं है. शौचालय विद्यालय मे केवल एक है, जहां सभी छात्र-छात्र एवं शिक्षक उपयोग में लाते हैं. सयाने बच्चे किसी तरह त्रिपाल पर बैठकर अपनी पढ़ाई करते हैं. वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय मे कुल नामांकित छात्र-छात्रयें लगभग 21 सौ हैं.
जहां कम से कम 45 शिक्षकों की आवश्यकता है,लेकिन मेरे पास मात्र 20 शिक्षक हैं. पढ़ाने लायक कमरा मात्र 9 हैं. जबकि अतिरिक्त कमरा 10 और चाहिए एवं 4-5 शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए.
विद्यालय के पास चारदीवारी नही होने के कारण विद्यालय के इर्द-गिर्द लफंगे लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस कारण किसी अनहोनी से हम लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. मौके पर जिप सदस्य जमाल अतहर रूमी, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, नवीन राउत, अनिल मिश्र, पप्पू चौधरी, गुड्डु यादव, अमजद अब्बास, दिनेश शर्मा, रामबाबू, मिथिलेश, रामदयाल यादव सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें