Advertisement
5.90 करोड़ में पंडौल चर्म उद्योग नीलाम
पंडौल : उच्च न्यायालय के आदेश के तहत औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चर्म उद्योग मिल की नीलामी कर दी गयी. इसे सकरी निवासी हिबजा राइस मिल के मालिक मो इम्तेयाज अहमद ने 5.90 करोड़ में खरीदा. 1960 के दशक में प्रखंड के सकरी में लगा चर्म उद्योग से निर्मित सामान की गुणवत्ता की चर्चा कभी […]
पंडौल : उच्च न्यायालय के आदेश के तहत औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चर्म उद्योग मिल की नीलामी कर दी गयी. इसे सकरी निवासी हिबजा राइस मिल के मालिक मो इम्तेयाज अहमद ने 5.90 करोड़ में खरीदा.
1960 के दशक में प्रखंड के सकरी में लगा चर्म उद्योग से निर्मित सामान की गुणवत्ता की चर्चा कभी देश भर में होती थी. इसको इसके लिए 1978 में स्वर्ण पदक भी दिया गया था, लेकिन अब यह इतिहास बन कर रह गया है.
पटना में हुई नीलामी
चर्म उद्योग की नीलामी की प्रक्रिया पटना में पूरी की गयी. दस लोगों ने बोली में भाग लिया. बोली की न्यूनतम 3.81 करोड़ थी. इसमें सकरी निवासी मो इम्तेयाज अहमद ने 5.90 करोड़ रुपयेकी बोली लगायी और चर्म उद्योग के मालिक बने. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश और निगरानी में नीलाम हो गया. मालूम हो कि सन 1992-93 मे राज्य सरकार के आदेश के बाद स्मौल टेनरी नाम से देश विदेशों में प्रसिद्ध इस कारखाने को बंद कर दिया गया था. 1978 में उत्तम उत्पादकता में गोल्ड मेडल प्राप्त बंद पड़े इस कारखाने के काम करने वाले लगभग साठ कामगरों का वेतन भी बकाया था.
इस कारण चर्म उद्योग पुन: चालू होने की उम्मीद बाकी थी, लेकिन एक बार फिर 2011-12 में कारखाने को पूर्ण रूप से हमेशा के लिए बंद कर देने का आदेश उच्च न्यायालय पटना से आ गया. न्यायालय से कामगारों को आश्वासन मिला कि मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान कारखाने को बेच कर किया जाये. इसके लिए तीन सदस्यीय एक टीम का भी गठन कर दिया गया था.
इसकी प्रक्रिया और कानूनी सुधार के बाद विज्ञापन के जरिये कारखाना नीलामी माननीय न्यायालय के देख-रेख में किया गया. इसे सकरी निवासी हिबजा राइस मिल के मालिक इम्तेयाज अहमद 5.90 करोड़ में खरीदने मे कामयाब रहे. खरीदार इम्तेयाज अहमद ने कहा है कि जल्द ही भूमि संबंधि कागजी कार्य पूरे कर लिए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement