भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्र के कार्यक्रम की चर्चा के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय में एनडीए द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि आगामी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक संकल्प यात्र के क्रम केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व राम कृपाल यादव के साथ एनडीए के वरीय नेता सम्मिलित होंगे. उन्होंने राज्य की जनता को आगाह किया कि वे आंख मूंदकर वोट न करें. बल्कि बिहार के समग्र विकास के लिए वोट दें. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पूरे प्रदेश में बहस हो.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि परिवर्तन रथ बिहार में परिवर्तन का वाहक बनेगा. उन्होंने कहा राज्य की जनता की ओर से यह संकेत मिल रहा है कि अब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान घबराहट का प्रतीक है. नीतीश कुमार भावनात्मक व जातिवाद के मुद्दे को उठाकर राज्य की जनता को बरगलाना चाहते है.
उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन रथ मिल का पत्थर साबित होगा. महागंठबंधन में भयंकर अंतर विरोध है. प्रेस वार्ता में विधायक रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, विधान पार्षद सुमन महासेठ, रामप्रीत पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष धनश्याम ठाकुर, लोजपा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ दत्त, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पी के झा, रालोसपा जिलाध्यक्ष वसंत कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे.