31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन के नेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

स्थानीय जिला अतिथि गृह में राजद जदयू व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक मनोज चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गये चुनावी वादा पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार झूठा वादा कर लोगों को दिगभ्रमित करने का काम करती है. इस सरकार में महंगाई, […]

स्थानीय जिला अतिथि गृह में राजद जदयू व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक मनोज चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गये चुनावी वादा पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार झूठा वादा कर लोगों को दिगभ्रमित करने का काम करती है.

इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार के एक सौ एमपी से अधिक पर गंभीर आरोप है. बिहार वासियों को डीएनए का सवाल उठाकर अपमानित करने का काम किया जा रहा है.

इस प्रदेश में महात्मा बुद्ध, कबीर, विद्यापति, कपरूरी ठाकुर, सूरज नारायण सिंह, सरीखे आदमी पैदा हुए हैं. ऐसे अपमान का बदला बिहार के जनता जरूर लेगी. प्रदेश में पुन: राजद जदयू की सरकार बनना तय है. बैठक में रूदल यादव, प्रभात रंजन, सनाउल्ला, जनक चौधरी, गंगाधर पासवान, अतीक अंसारी, जयप्रकाश चौधरी, मुन्ना साह, चंद्र किशोर मंडल, उमर अंसारी व मो नौशाद मौजूद थे. बिस्फी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर डीएनए संबंधी टिप्पणी एवं एनडीए नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री के विरुद्ध दिये जा रहे अनर्गल व्यान के मुद्दे को लेकर प्रखंड क्षेत्र के औंसी जीरो माइल चौक पर महागंठबंधन के नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया एवं नेताओं ने बाल एवं नाखून काट कर सैंपल जमा किया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर डीएनए संबंधी टिप्पणी कर न केवल मुख्यमंत्री बल्कि राज्य के 11 करोड़ जनता का अपमान किया है. इसका खामियाजा उन्हें विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर देश को गुमराज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों के इशारो पर देश के अंदर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रची जा रही है. ऐसा न ही होगा.

सभी कार्यकर्ता को सतर्क रहने की बात कही. अध्यक्षता मो. अली ने की. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष निदेश भगत, राजद अध्यक्ष जयजयराम यादव, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मो जिलानी, संतोष गिरि, अरुण गिरि व रंजीत कुशवाहा शामिल थे.

विकसित देश बनाने में छात्रों की भूमिका अहम : विजय फुलपरास. स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद छात्र छात्रओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई. ओपेन क्वीज प्रतियोगिता में शिवालिका हाउस व बिंध्या हाउस ने सफलता प्राप्त की. सामान्य ज्ञान, विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी विषयों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर प्रतिभागी काफी सहजता से दे रहे थे. विजेता एवं उप-विजेता के अंकों में मात्र एक अंक का अन्तर था. वॉलिबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. फाइनल शिवालिक एवं नीलगिरी के बीच हुआ. इसमें नीलगिरी की टीम विजय हुई. छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक विजय कुमार रंजन ने कहा कि स्वतंत्र भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने में युवापीढ़ी द्वारा अपनी स्वतंत्रता का अनुशासित उपयोग ही महती भूमिका निभायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें