Advertisement
सावन आते शहर बना शिवमय
मधुबनी : वन महीना में सोमवार को महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर रहता है. बाबा भोले नाथ के भक्तगण पूरे महीना में शाकाहारी भोजन ग्रहण करते है. जिला में जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी से जल लेकर करीब एक लाख कांवरियां कपलेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक करते है. बिस्फी […]
मधुबनी : वन महीना में सोमवार को महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर रहता है. बाबा भोले नाथ के भक्तगण पूरे महीना में शाकाहारी भोजन ग्रहण करते है. जिला में जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी से जल लेकर करीब एक लाख कांवरियां कपलेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक करते है. बिस्फी के भैरवा में जलाभिषेक को लेकर प्रशासनिक महकमा पूर्व से व्यापक तैयारी में लगा है. उगना महादेव पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ लगी रहती है.
सिमरिया स्थित पवित्र गंगा नदी से जल लेकर उगना मंदिर में जलाभिषक भक्तगण करते हैं. विदेश्वर स्थान, भैरव स्थान गौड़ी शंकर स्थान, मंगरौनी स्थित एकादश रूद्र, कालिकापुर स्थित काली मंदिर परिसर में महादेव के शिवलिंग, शीलानाथ मंदिर सहित सभी शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ- साथ विशेष पूजा अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है.
शिव मंदिर सज कर तैयार : जिले के अंदर मधुबनी-जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर, फुलपरास सहित अन्य शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालय को अलग-अलग तरह से सजाया जा रहा है. डोकहर स्थित प्राचीन गौड़ी शंकर मंदिर का विशेष प्रकार से रंग रोगन कराया गया है. जयनगर स्थित कमला नदी के घाट की सफाई का कार्य चल रहा है. कपलेश्वर स्थान मंदिर परिसर में सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जा रही है.
बाजार में रौनक : जयनगर, मधुबनी, बेनीपट्टी सहित अन्य बाजारों में गेरूआ वस्त्र सहित कॉवरियां के अन्य सामग्री की दुकान सजने लगा है. कॉवर और अन्य पूजा सामग्री भी जगह- जगह उपलब्ध है. दुकानों में गेरूआ वस्त्र व कांवरों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement