35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैटघाट से रवाना हुए 200 चार पहिया वाहन

झंझारपुर : मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए अनुमंडल के पैटघाट चौक से सुबह सात बजे से ही चार पहिये वाहन कतार में लगने लगी थी. सुबह सात बजे से वाहनों का काफिला आना शुरू हुआ जो आठ बजे सुबह तक सैकड़ों की तादाद में तब्दील हो चुकी थी. हर गाड़ी […]

झंझारपुर : मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए अनुमंडल के पैटघाट चौक से सुबह सात बजे से ही चार पहिये वाहन कतार में लगने लगी थी. सुबह सात बजे से वाहनों का काफिला आना शुरू हुआ जो आठ बजे सुबह तक सैकड़ों की तादाद में तब्दील हो चुकी थी.
हर गाड़ी पर स्थानीय विधायक का क्षेत्र संख्या और हम का पोस्टर लगा हुआ था. पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता इसी वाहन से रैली के लिये रवाना हुए. भाजपा, लोजपा व रालोसपा के समर्थक सैकड़ों की संख्या में काफिले में शामिल हुए. हम के स्थानीय नेता कमलेश झा ने विधायक द्वारा व्यवस्था की गयी वाहनों को रवाना किया. कमलेश झा ने बताया कि विधायक द्वारा 240 वाहन की व्यवस्था की गयी थी. लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ सुबह के साढ़े आठ बजे वाहनों को रवाना किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली में जाने के लिए पैटघाट चौक पर कार्यकर्ताओं की हुजूम का उत्साह देखने ही बनता था. हालांकि मंडल अध्यक्ष शीलाकांत ठाकुर ने प्रेस को बताया कि हम की ओर से भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी को वाहन की व्यवस्था करवाया गया.
झंझारपुर से एक साथ पहुंचा जत्था
मधुबनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिये झंझारपुर से काफी संख्या में लोग चक्कर मैदान पहुंचे थे. रैली में हर क्षेत्र से लोग धीरे धीरे मैदान परिसर में पहुंच रहे थे.
इसी बीच एक साथ सैकड़ों की संख्या में झंझारपुर से लोगों की जत्था पंडाल की ओर जाते दिखे. लोगों के चेहरे पर पीएम मोदी को देखने की ललक साफ दिख रही थी. हर कोई मोदी को नजदीक से देखना चाहता था. इस लिये पहले ही अपना जगह सुरक्षित करने के प्रयास में दिखाई दिये. झंझारपुर बाजार से आये मदन कुमार ने बताया है कि हम प्रधानमंत्री को देखने आये हैं तो नजदीक से ही देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें