जनवरी से मई माह तक हो चुकी है 142 घरों में चोरी
प्राध्यापक के घर हुई चोरी की जांच को पहुंचा एफएसएल व श्वान दस्ता
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल में चालू माह तक करीब डेढ़ सौ घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इसमें करीब 50 घटनाएं जिला मुख्यालय की ही हैं.
जिला मुख्यालय का हाल तो और भी खराब है. शायद ही ऐसा कोई कॉलोनी बचा हो जहां चोरों ने अपनी कारनामे नहीं कि ये हों. हद तो तब हो जाती है जब पुलिस के नाक के नीचे भी चोर आराम से घटना को अंजाम दे आसानी से चले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती.
थाना के नजदीक हुई चोरी
चोरों का हौसला सातवें आसमान पर है. पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए चोर आसानी से चोरी कर रहे हैं. थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर विगत 22 जुलाई की रात प्राध्यापक चंद्रशेखर झा आजाद के घर की ह कमरों की ताला तोड़ कर चोर ने जिस प्रकार घटने को अंजाम दिया है उससे यह साबित होता जा रहा है कि चोर को पुलिस का किसी प्रकार का भय नहीं है.
जांच को पहुंची टीम
प्राध्यापक चंद्रशेखर झा आजाद के घर हुई चोरी की घटना की जांच पड़ताल करने पटना से एफएसएल की टीम शनिवार को नगर थाना पहुंची. नगर थाना से एफएसएल की टीम शनिवार को नगर थाना पहुंच नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा के साथ प्रधान डाक रोड अवस्थित प्रो. झा के घर पहुंची.
चार सदस्यीय एफएसएल की टीम में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अमिंदर सिंह, ब्रज किशोर सिंह व फोटोग्राफर सच्चिदानंद सिंह ने प्रो झा के मकान के सभी कमरों की छानबीन की. आलमीरा, गहने के डिब्बे व अन्य कई स्थानों से फिंगर प्रिंट लिये गये. एफएसएल टीम के सदस्य अमिंदर सिंह ने बताया कि फिंगर प्रिंट वैज्ञानिक जांच के लिये लिया गया है. इससे चोरी के अनुसंधान में मदद मिलेगी. इस दौरान नगर थाना के एसआइ किशोर कुणाल झा, कलुआही के थानाध्यक्ष उमेश कुमार व अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह भी मौजूद थे.
श्वान दस्ता ने भी की तहकीकात
चोरी की घटना के खुलाशे के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर एसएसबी डॉग स्कावाइड की टीम ने भी जांच की. एसएसबी राजनगर से सहायक कमांडेंट स्तर के डींगो नाम के डॉग ने घर के कुछ सामान को सूंघते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली तक जाकर रुक गया.
श्वान दस्ता के साथ आये एसएसबी के जवान राजेंद्र तेवर ने बताया कि घटना को हुए काफी समय बीत जाने के कारण पता नहीं चल पाया. थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही खुलाशा कर लिया जायेगा.