Advertisement
बीमारी को दावत दे रहा अस्पताल का कचरा
मधुबनी : सदर अस्पताल प्रबंधन साफ सफाई मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है. कम से कम सदर अस्पताल परिसर में महीनों से कचरे का ढेर देख कर यही लगता है. पूरे सदर अस्पताल का कचरा बाहर नहीं फेंक कर अस्पताल परिसर स्थित आई वार्ड के पीछे व पोस्टमार्टम हाउस के सामने ही डंप किया […]
मधुबनी : सदर अस्पताल प्रबंधन साफ सफाई मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है. कम से कम सदर अस्पताल परिसर में महीनों से कचरे का ढेर देख कर यही लगता है. पूरे सदर अस्पताल का कचरा बाहर नहीं फेंक कर अस्पताल परिसर स्थित आई वार्ड के पीछे व पोस्टमार्टम हाउस के सामने ही डंप किया जाता है.
इसका निस्तारण बाहर नहीं किया जा रहा है. इस कचरे का उठाव को लेकर नप प्रशासन व अस्पताल प्रशासन में पेच फंस है. जिस कारण दिन व दिन कचरे की ढेर एक टीला के रूप में बनता जा रहा है. वर्तमान में बारिश के मौसम में अस्पताल में फैला कचरा अब सड़ने लगा है. इससे सड़ांध से अस्पताल में इलाज को आने वाले मरीज की हालत दिन व दिन खराब होती जा रही है.
फैल सकती बीमारी
कचरे के ढेर से हर वक्त बदबू निकलती है. इधर, से गुजरने वाले लोगों को नाक बंद कर गुजरना होता है. कचरे के ढेर पर कुत्ते मंडराते दिखाई देते हैं. अस्पताल परिसर की गंदगी मरीजों के मवाद, पट्टियां यहां खुले में फेंक दी जाती है. कचरे निकलने वाली सड़ांध से लोगों को परेशानी हो रही है.
अगर कचरे के ढेर को जल्द नहीं हटवाया गया तो बीमारी फैलते देर नहीं लगेगी. मरीजों को इंफेक्शन हो सकता है. अस्पताल प्रशासन को अस्पताल परिसर का कचरा परिसर से बाहर कहीं फेंकवाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
अस्पताल प्रबंधन व नप प्रशासन के बीच फंसा पेच
कचरे को बाहर फेंकवाने के लिए कारगर पहल नहीं दिख रही है. कचरे का निस्तारण अस्पताल प्रबंधन व नप प्रशासन के पेच में फंसा हुआ है. अस्पताल प्रशासन द्वारा नप प्रशासन को बार बार कचरा उठाने के लिए लिखने की बात कह व नप प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर में कचरे होने की बात कहकर हाथ खड़ा कर लिया जाता है. पर अस्पताल के मरीजों को बदबूदार माहौल में रहने की मजबूरी है.
क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
अस्पताल प्रबंधक सुशील कुमार कहते हैं कि कुछ माह पहले तक नगर परिषद की ओर से कचरे के ढेर को उठाया जाता था, लेकिन अब बार-बार पत्र लिखने के बाद भी कचरा उठाया नहीं जा रहा है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि अस्पताल परिसर के अंदर के कचरे का उठाव करने की जवाबदेही नप प्रशासन की नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement