Advertisement
बगैर शटडाउन लिए ही पोल पर चढ़ा था जगतानंद?
मधुबनी : पंडौल थाना के बेलाही छह पोला के पास 11 जुलाई को लाइन मरम्मत करने के दौरान बिजली मिस्त्री जगतानंद पाठक की करंट से हुई मौत का मामला कई सवालों के घरे में उलझता जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है, लेकिन जांच की यह प्रक्रिया फिलवक्त […]
मधुबनी : पंडौल थाना के बेलाही छह पोला के पास 11 जुलाई को लाइन मरम्मत करने के दौरान बिजली मिस्त्री जगतानंद पाठक की करंट से हुई मौत का मामला कई सवालों के घरे में उलझता जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है, लेकिन जांच की यह प्रक्रिया फिलवक्त किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.
पुलिस तमाम संभावित तथ्यों पर पड़ताल कर रही है.सवाल कायम है कि आखिर जगतानंद की मौत कैसे हो गयी. क्या वह बगैर शटडाउन लिए ही पोल पर लाइन जोड़ने के लिए चढ़ गया था. ऐसे कई सवाल इन दिनों पुलिस के जांच अधिकारी समेत बिजली विभाग के अधिकारियों को परेशान कर रही है. वहीं, पुलिस ने पिछले तीन दिनों में बिजली विभाग के कई अधिकारियों से इस संबंध में बात की है. बताया जाता है कि विभाग भी अपने स्तर से मामले की जांच कर पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी है.
क्या है मामला
बीते शनिवार को बेलाही गांव के छह पोला के समीप बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान पंडौल थाना के नवहथ निवासी बिजली मिस्त्री जगतानंद पाठक करंट लगने के बाद पोल से नीचे गिर गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे चौक पर लाया गया. जहां से अन्य सहयोगी मिस्त्री ने इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बताया जाता है कि जब यह घटना हुई उससे पहले मृतक लाइन जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था. जिस तार को उसे जोड़ना था उसमें लाइन पास कर रहा था. कुछ समय बाद ग्रामीणों ने एक अन्य बिजली मिस्त्री रमण झा को ही तत्काल दोषी मानते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस के आने पर ग्रामीणों के चंगुल से रमण को मुक्त कराया गया. बताया जाता है कि दोनों ही बिजली मिस्त्री फ्रेंचाइजी के तहत काम कर रहे थे.
रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
इधर, बिजली मिस्त्री के मौत के मामले को लेकर पंडौल थाना पुलिस विभाग का रिकार्ड खंगालने में जुटी है.सबसे पहले पुलिस ने मिस्त्रियों के ड्यूटी रजिस्टर की छानबीन की, ताकि यह देखा जा सके कि जगतानंद अपनी ड्यूटी कर रहा था या दूसरे की. इसी दौरान पता चला कि मृतक जगतानंद और गिरफ्तार रमण झा दोनों ही स्थानीय फ्रेंचाइजी के लिए काम कर रहा था. बताया जाता है कि अब पुलिस सप्लाइ स्टेशन के रिकार्ड की जांच करने में जुटी है.
रमण ने दो बार लिया था शटडाउन
थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने बताया है कि फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मृतक मिस्त्री पोल पर चढ़ने से पहले शटडाउन लिया था या नहीं. इसी को लेकर सप्लाई स्टेशन से संबंधित कागजात मंगाये गये है. सूत्रों ने बताया है कि रिकार्ड में कहीं भी जगतानंद द्वारा शट डाउन लेने की बात नहीं है. जबकि रमण झा ने शनिवार की सुबह में दो बार शटडाउन लिया था.
पहला शटडाउन सुबह 7.05 बजे पावर सब स्टेशन से मो रूस्तम से लिया था. इसमें गंगापुर में लाइन जोड़ा गया. फिर 7.50 बजे शटडाउन वापस कर दिया गया. दूसरा शटडाउन पुन: सुबह 8.30 बजे रूस्तम से ही लिया गया था और पचाढ़ी गांव में डीपी पर काम किया गया. फिर 9.15 बजे में शटडाउन वापस कर दिया गया था.
कॉल डिटेल से होगी पड़ताल
इधर, पुलिस को अब यह सुराग नहीं मिल सका है कि जगतानंद ने लाइन ठीक करने से पहले शट डाउन लिया था या नहीं. हालांकि पंडौल सप्लाइ स्टेशन का रिकार्ड में कहीं भी जगतानंद द्वारा शटडाउन लिए जाने का जिक्र नहीं है.
तब सवाल उठता है कि जगतानंद बगैर शट डाउन लिए कैसे पोल पर चढ़ गया था. पुलिस को आशंका है कि कहीं रमण झा के शटडाउन में ही जगतानंद काम तो नहीं कर रहा था. इसके लिए पुलिस मृतक जगतानंद, रमण झा व सप्लाई स्टेशन के मो रूस्तम का मोबाइल डिटेल निकालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement