28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मध्याह्न् भोजन योजना चरमरायी

मधुबनी : जिला मध्याह्न् भोजन कार्यालय की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में यह योजना चरमरा गयी है. इसका ताजा उदाहरण है झंझारपुर अनुमंडल के सर्वसीमा गांव स्थित मिडिल स्कूल की घटना. यहां नौबत यहां तक आ पहुंची कि कक्षा तीन की सरस्वती कुमारी, कक्षा आठ की काजल कुमारी, कक्षा तीन की किरण कुमारी, […]

मधुबनी : जिला मध्याह्न् भोजन कार्यालय की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में यह योजना चरमरा गयी है. इसका ताजा उदाहरण है झंझारपुर अनुमंडल के सर्वसीमा गांव स्थित मिडिल स्कूल की घटना.
यहां नौबत यहां तक आ पहुंची कि कक्षा तीन की सरस्वती कुमारी, कक्षा आठ की काजल कुमारी, कक्षा तीन की किरण कुमारी, कक्षा चार की बबीता कुमारी सहित कक्षा एक की एक छात्र को अनुमंडल अस्पताल में स्लाइन चढ़ाना पड़ा. खुद झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने इस बात को स्वीकार किया कि 109 छात्र-छात्राओं का इलाज किया गया. पांच छात्राओं को स्लाइन भी चढ़ाया गया. इसकी सूचना उपाधीक्षक ने झंझारपुर के एसडीओ और मधुबनी के डीएम गिरिवर दयाल सिंह को भी दी थी.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी घटनास्थल पर आये और चावल, दाल के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के लिए बने मध्याह्न् भोजन का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए कोलकाता स्थित प्रयोगशाला भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिलेगी की बनाया गया मध्याह्न् भोजन विषाक्त था या नहीं. इस घटना ने जिले में हलचल मचा दी.
घटना से मध्याह्न् भोजन योजना सवालों के घेरे में आ गयी. जिले के अभिभावकों ने डीएम गिरिवर दयाल सिंह से मांग की है कि जिले में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी करें. इस घटना के बाद प्रखंड के एक स्कूल में चावल धोने के दौरान फेन निकलने से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं, बरसात आते ही विभाग को किचेन शेड की याद भी सताने लगी है. इनके निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
क्या है समस्या
जिला मध्याह्न् भोजन कार्यालय और स्कूलों के बीच मध्याह्न् भोजन के प्रखंड साधन सेवी कड़ी का काम करते हैं, लेकिन झंझारपुर के साधन सेवी को फुलपरास प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है. इससे निरीक्षण का भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है. वैसे ही मधेपुर के मध्याह्न् भोजन के प्रखंड साधनसेवी को लखनौर प्रखंड का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हरलाखी के मध्याह्न् भोजन के प्रखंड साधन सेवी को मधवापुर प्रखंड का भी साधनसेवी बनाया गया है. खजाैली के मध्याह्न् भोजन के प्रखंड साधनसेवी को लदनियां प्रखंड का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
मध्याह्न् भोजन के प्रखंड साधन सेवी के रूप में जयनगर और बासोपट्टी दोनों प्रखंडों में मध्याह्न् भोजन का एक ही साधनसेवी निरीक्षण करते हैं. एक प्रखंड के साधन सेवी को दो-दो प्रखंड का साधन सेवी बनाया क्या सही है. इसका जवाब तो डीपीओ मध्याह्न् भोजन ही देंगे, लेकिन बाल अधिकार के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने डीएम से मांग की है कि एक साधनसेवी के जिम्मे एक ही प्रखंड रहे.
नामांकन को ले सतर्क हुआ विभाग
आये दिन मध्याह्न् भोजन योजना में यह शिकायत मिलती है कि नामांकित छात्र-छात्राओं और एमआइएस में इंट्री किये गये छात्रों की संख्या में अंतर हैं. गलत रिपोर्ट देने से या मध्याह्न् भोजन से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या देने से चावल सहित लाखों रुपये के दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है. इसे रोकने के लिए सही सही नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची 17 जुलाई 2015 तक देनी होगी.
क्या हुई गुणवत्ता सह निरीक्षण पंजी
गुणवत्ता सह निरीक्षण पंजी में सभी कार्य दिवस में यह जानकारी देनी होगी कि मध्याह्न् भोजन सबसे पहले रसोइया चखेगी. उसका हस्ताक्षर भी होगा. मध्याह्न् भोजन चखने वाले हेडमास्टरों व शिक्षकों का नाम लिखा जायेगा. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव भी मध्याह्न् भोजन चखेंगे. गुणवत्ता में कमी पर विद्यालय समिति के सदस्य व ग्रामीण भी अपनी टिप्पणी पंजी पर लिखेंगे.
पारदर्शी बने निरीक्षण
पटना से मध्याह्न् भोजन योजना के राज्यकर्मी निरीक्षण के लिए आये थे, लेकिन क्या निरीक्षण से धांधली रूकेगी. एसडीओ व बीडीओ सभी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन का निरीक्षण करते हैं. लोगों का मानना है कि यदि निरीक्षण टीम पारदर्शिता के साथ निरीक्षण करें तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ मध्याह्न् भोजन शैलेंद्र कुमार ने बताया सभी साधन सेवियों को विद्यालय में चलाये जा रहे मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम का सही सही रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. गलत रिपोर्ट देने वाले साधनसेवी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें